scriptलोकसभा चुनाव से पहले बढ़ गयी कांग्रेस के इस प्रत्याशी की मुसीबत, पुलिस ने प्रत्याशी के खिलाफ कर दी ये बड़ी कार्रवाई, मचा हडकंप | Sector majistret fir loujed at congress pratyashi kaisar jahan | Patrika News
सीतापुर

लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ गयी कांग्रेस के इस प्रत्याशी की मुसीबत, पुलिस ने प्रत्याशी के खिलाफ कर दी ये बड़ी कार्रवाई, मचा हडकंप

30 लोकसभा सीतापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं कैसर जहां.

सीतापुरApr 09, 2019 / 11:24 pm

नितिन श्रीवास्तव

sector-majistret-fir-loujed-at-congress-pratyashi-kaisar-jahan

लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ गयी कांग्रेस के इस प्रत्याशी की मुसीबत, पुलिस ने प्रत्याशी के खिलाफ कर दी ये बड़ी कार्रवाई, मचा हडकंप

रिपोर्ट- अभिषेक सिंह

सीतापुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जहां चुनाव आयोग ने आचार संहिता लागू कर दी हैं और सभी दलों के नेताओं से उसका कड़ाई से अनुपालन करने का भी निर्देश जारी किया हैं। वहीं कांग्रेस की महिला प्रत्याशी कैंसर जहां ने आज आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई। सीतापुर लोकसभा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी कैंसर जहां ने आज बिना परमिशन के रोड शो निकालकर जहां अपनी ताकत का विरोधियों को अहसास दिलाया वहीं आचार संहिता की भी धज्जियां उड़ाई।

बिना परमिशन किया रोड शो

मामला बिसवां कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का हैं। यहां 30 लोकसभा सीतापुर सीट से काँग्रेस प्रत्याशी के ने बिना परमिशन के रोड शो निकालकर जहां अपनी ताकत का अहसास विरोधी दलों के नेताओं को कराया वहीं चुनाव आयोग द्वारा जारी आचार संहिता की भी धज्जियां उड़ाई। पुलिस के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी के पास रोड शो की परमिशन नही थी इसके बावजूद भी उन्होंने रोड शो का आयोजन किया।

आचार संहिता उल्लघंन का केस दर्ज

सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ बिना परमिशन के रोड शो निकालने के चलते कोतवाली में तहरीर देकर कैंसर जहां के विरुद्ध आचार संहिता उल्लघंन का मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस का कहना हैं कि सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर के आधार पर प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो