सीतापुर

सीतापुर जिले को पूरी तरह से सील करने की खबर गलत, प्रशासन ने किया खंडन

कोरोना वायरस के कारण सीतापुर जिले को पूरी तरह से सील किये जाने की खबरों का प्रशासन ने पूरी तरह से खंडन किया है…

सीतापुरApr 09, 2020 / 01:37 pm

नितिन श्रीवास्तव

सीतापुर जिले को पूरी तरह से सील करने की खबर गलत, प्रशासन ने किया खंडन

सीतापुर. कोरोना वायरस के कारण सीतापुर जिले को पूरी तरह से सील किये जाने की खबरों का प्रशासन ने पूरी तरह से खंडन किया है। जिलाधिकारी ने अपने बयान में हॉटस्पॉट खैराबाद में लॉकडाउन को पूर्णतया लागू किये जाने की तस्दीक की है।

डीएम ने अफवाहों का किया खंडन

खैराबाद इलाके में 10 जमातियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासन ने खैराबाद कस्बे और उसके तीन किलोमीटर के क्षेत्रफल को दो दिन पहले सोमवार को ही सील कर दिया गया था। सरकार की ओर से 15 जिलों के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों को पूरी तरह से सील किये जाने की खबरों के कारण बड़ी संख्या में लोग अपनी जरूरतों का सामान खरीदने के लिए सड़कों पर आ गए और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने लगीं। जिसके बाद जिलाधिकारी ने एक बयान जारी कर इस अफवाह का खंडन किया कि पूरे जिले को सील नहीं किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में सामान्य रूप से लॉकडाउन लागू है जबकि प्रभावित क्षेत्र खैराबाद को पूरी तरह से सील कर रखा गया है। यह आदेश 14 अप्रैल तक लागू रहेगा। इस इलाके में बैंक, पोस्टऑफिस तथा किराना की दुकानें एवं मेडिकल स्टोर पूरी तरह से बंद रहेंगे। लोगों को जरूरत की चीजों की आपूर्ति उनके घर पर की जाएगी।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.