scriptसीतापुर का आम है खास | Sitapur in mango is special | Patrika News

सीतापुर का आम है खास

locationसीतापुरPublished: Jun 14, 2015 09:34:00 am

Submitted by:

Juhi Mishra

यहां के आम ने सभी जगह अपनी पहचान बना दी है। यहां के आम कई राज्यों में जिले की पहचान बढ़ा रहे हैं।

rewa news

rewa news

सीतापुर। यहां के आम ने सभी जगह अपनी पहचान बना दी है। यहां के आम कई राज्यों में जिले की पहचान बढ़ा रहे हैं। हरियाणा व राजस्थान में सीतापुर के नाम से आम बिक रहा है। मण्डी में 60 फीसदी हिस्सा सीतापुर से ही जा रहा है।

इन दिनों महाराष्ट्र, पंजाब व दिल्ली में भी सीतापुर की दशहरी के कद्रदान कम नहीं हैं। अब तक मण्डी में 40 हजार कुंतल दशहरी आम की आवक हो चुकी है।

जिले के 17 हजार 249 हेक्टेयर भूभाग पर हजारों लोग बागवानी करते हैं। इसमें सर्वाधिक खैराबाद फलपट्टी में 3 हजार 165, महमूदबाद में 2 हजार 394 व मछरेहटा में 2 हजार 112 हेक्टेयर भूभाग पर खड़ी बगियों में दशहरी झूलती है। परसेण्डी, कसमण्डा, लहरपुर, गोंदलामऊ व मिश्रिख में भी ठीक ठाक बागवानी होती है।

दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि प्रांतों में सीतापुर के आम का जलवा जरूर है, लेकिन मलिहाबाद व सण्डीला के आम का रसूख कुछ ज्यादा है।

आम लेने आए हरियाणा के व्यापारी का कहना है कि क्वालिटी में मलिहाबाद व संडीला का आम लाजवाब है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो