सीतापुर

पुलिस की संरक्षण में हत्यारोपी ने किया वृक्षारोपण

कोर्ट से जारी एमबीडब्ल्यू में पुलिस ने लगाई फर्जी रिपोर्ट

सीतापुरJun 24, 2018 / 03:00 pm

Ruchi Sharma

पुलिस की संरक्षण में हत्यारोपी ने किया वृक्षारोपण

सीतापुर. सूबे की योगी सरकार कानून का राज कायम करने के लिए भले ही अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने की बात कह रही हो। लेकिन सीतापुर पुलिस सरकार की मंशा में पलीता लगाने में जुटी हुई है। सीतापुर में जिस हत्यारोपी के खिलाफ हाईकोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है उससे पुलिस ने थाने में ही एसपी की मौजूदगी में वृक्षारोपण कराया जबकि न्यायालय को उसके न मिलने की झूठी सूचना देकर गुमराह करने की कोशिश भी की है। बेहद गंभीर किस्म के इस मामले में तस्वीरे भले ही सब कुछ बयां कर रही हो लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे है। हत्यारोपी को पुलिसिया संरक्षण मिलने का यह मामला इमलिया सुलतानपुर थाने का है।
धोती और कुर्ता पहने पुलिस कप्तान के पड़ोस में खड़ा यह शख्स रामकुमार शुक्ला ग्राम कोरैया उदयपुर का निवासी है। थाने के प्रचलित दुराचारी की सूची में भी इस शख्स का नाम दर्ज है। बलबा और हत्या के एक मामले में 6 दिसम्बर 1983 को रामकुमार समेत चार लोगों को न्यायालय ने दोषी सिद्ध करते हुए दोषी करार दिया था। इस मामले में हाइकोर्ट ने अपील पर सुनवाई करते हुए रामकुमार शुक्ला समेत चारो को जमानत दे दी थी। इस मामले में एक आरोपी की मौत भी हो गई। जबकि अन्य तीनो के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू जारी कर रखा है। स्थानीय पुलिस ने दरियादिली दिखाते हुए आरोपी रामकुमार शुक्ला को लेकर कोर्ट में जो रिपोर्ट भेजी है उसमें उनकी न मौजूदगी दर्शायी गई है। जबकि बीती 13 जून को इमलिया सुल्तानपुर थाना परिसर में सम्पन्न हुए एक कार्यक्रम में इसी हिस्ट्रीशीटर को बुला कर उससे वृक्षारोपण तक कराया गया।थाने में हुई पूजा के दौरान भी ये हिस्ट्रीशीटर एसपी आनंद कुलकर्णी का बगलगीर भी रहा। हैरत की बात तो यह है कि जिस हिस्ट्रीशीटर अपराधी के खिलाफ थाने में मुकदमे दर्ज है व कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी है उसी हिस्ट्रीशीटर को आला पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में न सिर्फ सम्मान से नवाजा गया बल्कि उससे वृक्षारोपण करा के थाने में उसकी यादगार की नींव भी रखी गई। सीतापुर पुलिस की इस कार्यशैली को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.