scriptअगर आप ने नही जमा किया है अभी तक लाइसेंसी शस्त्र, तो पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के लिए हो जाये तैयार, रणनीति हुयी तैयार | Sitapur police deposit the private arms license for loksabha election | Patrika News

अगर आप ने नही जमा किया है अभी तक लाइसेंसी शस्त्र, तो पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के लिए हो जाये तैयार, रणनीति हुयी तैयार

locationसीतापुरPublished: Apr 11, 2019 11:37:02 pm

अगर आप ने नही जमा किया है अभी तक लाइसेंसी शस्त्र, तो पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के लिए हो जाये तैयार, रणनीति हुयी तैयार

sitapur-police-deposit-the-private-arms-license-for-loksabha-election

अगर आप ने नही जमा किया है अभी तक लाइसेंसी शस्त्र, तो पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के लिए हो जाये तैयार, रणनीति हुयी तैयार

रिपोर्ट- अभिषेक सिंह

सीतापुर. लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के साथ चुनाव आयोग ने शस्त्र लाइसेंसों के विरुद्ध सख्ती और कड़ी कर दी हैं। चुनाव आयोग ने शस्त्र लाईसेंस धारकों को अपने शस्त्र जमा करने का आदेश आचार संहिता लगते ही जमा करने का निर्देश जारी किया था। इसी कड़ी में सीतापुर में शस्त्र लाइसेंस धारकों के शस्त्र जमा कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है और बड़ी तादात में लोगों के शस्त्र जमा भी करवा लिए हैं लेकिन अभी तक कुछ शस्त्र लाइसेंस धारक किसी न किसी तरीके से शस्त्र न जमा करने के बहाने की अर्जी डालकर शस्त्र न जमा करने फिराक में लगें हुए हैं।

सीतापुर जनपद में हैं 28 हजार शस्त्र धारक

आयुध विभाग के आंकड़ों को माने तो सीतापुर जनपद में अभी तक 28 हजार लाईसेंसी शस्त्र धारक हैं और बड़ी ही तादात में व्यपारियों के पास शस्त्र लाईसेंस हैं। व्यापारियों की माने तो वह शस्त्र लाइसेंस जमा होने के बाद खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। उनका कहना हैं कि वह अपनी जान के खतरे को लेकर अपने शस्त्र को अपने पास रखते हैं। पुलिस के आंकड़ों की माने तो कोई प्रधान है,कोई पेट्रोल पंप संचालक और कोई व्यापारी तो कोई ठेकेदार का हवाला देकर सीतापुर के 26 थानों में अपनी अपनी तकरीबन 500 अर्जियां देकर शस्त्र लाइसेंस जमा न करने के बहाने ढूंढ रहा हैं।

तकरीबन 17 हजार जमा हुए शस्त्र लाइसेंस

पुलिस के आंकड़ों की माने तो अब तक प्राइवेट शस्त्र लाइसेंस धारक में से तकरीबन 17 हजार के आस-पास शस्त्र जमा कर चुके हैं। पुलिस का कहना हैं कि अगर कोई व्यक्ति अर्जियां देकर शस्त्र नही जमा करना चाहता हैं वह अभी ऐसे नही बच सकता है उसका निर्णय जिलें में बनी स्क्रीनिग कमेटी तय करेगी। पुलिस की माने तो स्क्रीनिग कमेटी ही तय करेगी कि वह शस्त धारक अपने पास शस्त्र रख सकता हैं या नही। बिना किसी वजह के अलावा सभी को अपने शस्त्र जमा करने होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो