script

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सवारी ले जाने वाले वाहन से बरामद हुयी यह भयानक चीज, मचा हड़कंप

locationसीतापुरPublished: Apr 23, 2019 11:30:12 pm

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सवारी ले जाने वाले वाहन से बरामद हुयी यह भयानक चीज, मचा हड़कंप

sitapur-police-found-the-illegal-money-for-a-bolero-caar

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सवारी ले जाने वाले वाहन से बरामद हुयी यह भयानक चीज, मचा हड़कंप

रिपोर्ट- अभिषेक सिंह

सीतापुर. लोकसभा चुनाव के चलते फ्लाइंग स्क्वायड टीम जगह जगह चेकिंग अभियान चलाकर अवैध रकम पकड़ने का काम कर रही हैं। इसी कड़ी में आज फ्लाइंग स्क़वायड टीम ने आज चेकिंग के दौरान बोलेरो कार से एक लाख रुपये की नगद रकम बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं। टीम ने वाहन स्वामी द्वारा बरामद रकम की सही जानकारी न देने पर बरामद रकम को जब्त कर लिया गया हैं।

पुलिस टीम को मिली क़ामयाबी

मामला बिसवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरेरा निकट स्थित पेट्रोल पंप की हैं। यहां एफएसटी टीम के मजिस्ट्रेट और पुलिस टीम की मौजूदगी में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर सीतापुर से बिसवां की तरफ आते हुए वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से एक बैग बरामद हुआ जिसमें 500-500 रुपये की दो गड्डियां बरामद हुयी। पुलिस ने बरामद रकम के बारे में जब वाहन स्वामी से पूछताछ की तो वाहन स्वामी बरामद रकम की सही जानकारी नही दे सके। मजिस्ट्रेट के मुताबिक यह वाहन रामपुर जनपद के था और वाहन में सवार व्यक्ति की पहचान दर्शन पुत्र निन्दर सिंह के रूप में हुयी थी। मजिस्ट्रेट के मुताबिक वाहन स्वामी द्वारा रकम की सही जानकारी न दे पाने पर बरामद 1 लाख रुपये की रकम को जब्त कर लिया गया हैं और उसे राजस्व में जमा कराया जा रहा हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो