script

होली पर हुड़दंगियों ने अगर की यह शरारत, तो पुलिस करेगी यह बड़ी कार्रवाई…

locationसीतापुरPublished: Mar 10, 2020 12:37:38 pm

होली पर हुड़दंगियों ने अगर की यह शरारत, तो पुलिस करेगी यह बड़ी कार्रवाई…

sitapur-police-make-big-plane-for-holi-celebration

होली पर हुड़दंगियों ने अगर की यह शरारत, तो पुलिस करेगी यह बड़ी कार्रवाई…

सीतापुर. हर वक़्त विवादों में रहने वाली यूपी पुलिस होली के दिन किसी भी विवाद से निपटने को हर चौराहों पर मुस्तैद दिख रही हैं। होली के त्यौहार के मद्देनजर सीतापुर पुलिस ने आज नया खाका तैयार किया हैं और शराब के नशे में हुड़दंग करने वाले शराबियों से निपटने के लिए मुस्तैद हैं। शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे लालबाग समेत अन्य चौराहों पर पीएसी के जवान समेत यूपी पुलिस भी मुस्तैद दिख रही हैं। सीतापुर पुलिस सड़कों पर बेतरतीब वाहनो को चलाने वालों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं।

सड़क पर हुई शरारत तो होगी कार्रवाई

सीतापुर पुलिस ने हुड़दंगियों से निपटने के लिए एक विशेष अभियान तैयार किया हुआ हैं। पुलिस जब शराब के नशे में किसी हुड़दंग करने वालों को देखती हैं तो उनके वाहन को कब्जे में लेकर उन्हें बगैर वाहन के होली खेलने के लिए छोड़ देती हैं। पुलिस का कहना हैं कि शाम के समय वाहन स्वामी को वाहन सौंप दिया जाएगा। पुलिस का कहना हैं कि इस नई तकनीक से कुछ लोग तरह तरह की बात कर रहे है लेकिन इससे सड़क हादसों में कमी आएगी क्योंकि शराब के नशे में वाहन बेतरतीब ढंग से चलाने पर सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों को भी हादसे के शिकार होने की आशंका रहती हैं। पुलिस ने अपील करते हुए कहा कि होली के रंग को मजे से इंजॉय करे और हादसे का शिकार होने से बचे।

ट्रेंडिंग वीडियो