scriptलोकसभा चुनाव से पहले पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, चेकिंग के दौरान बरामद हुआ यह जखीरा, मचा हडकंप | Sitapur Police recovered the inlegal money in the caar | Patrika News

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, चेकिंग के दौरान बरामद हुआ यह जखीरा, मचा हडकंप

locationसीतापुरPublished: Apr 11, 2019 09:25:56 pm

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, चेकिंग के दौरान बरामद हुआ यह जखीरा, मचा हडकंप

sitapur-police-recovered-the-inlegal-money-in-the-caar

लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी, चेकिंग के दौरान बरामद हुआ यह जखीरा, मचा हडकंप

रिपोर्ट- अभिषेक सिंह

सीतापुर. लोकसभा चुनाव के चलते उड़न दस्ता टीम लगातार संदिग्ध वाहनों की चेकिंग में लगी हुयी हैं। इसी कड़ी में आज उड़न दस्ता टीम सिधौली बिसवां मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी इसी दौरान एक इंडिका कार यूपी 32 जे.एन. 9623 संदिग्ध हालात में दिखने पर उसे रोककर उसकी चेकिंग की गयी। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक बैग से तकरीबन 7 लाख रुपये बरामद किए। बैग में मिले रुपये की सही जानकारी न देने पर टीम ने कोतवाली ले आयी और बरामद नगदी को सील कर राजस्व में जमा करने की कार्रवाई की गयी।
कार से बरामद हुए लाखों रुपये

मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र के सिधौली-बिसवां मार्ग स्थित मास्टरबाग का हैं। यहां पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उड़न दस्ता टीम चेकिंग अभियान चला रही थीं। इसी दौरान बिसवां की तरफ से आ रही एक इंडिका कार जो कि लखनऊ नंबर की होने के चलते टीम को कुछ संदिग्ध प्रतीत हुआ तो टीम ने हाथ देकर रोका। उड़न दस्ता टीम और पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कार से रुपये से भरा एक बैग बरामद हुआ जिसमें करीब 7 लाख रुपये की नगदी थी।

पुलिस कर रही मामले की पड़ताल

पुलिस द्वारा बरामद रुपये को सही जानकारी न दे पाने टीम कार चालक और उसके साथी को कोतवाली ले आयी जहां पर दोनो ने खुद को लखनऊ के निवासी बताया और कहा कि यह पैसा लखनऊ के एक पेट्रोल पंप से लेकर कमलापुर पेट्रोल पंप पर देने के लिए आ रहे थे। पुलिस ने बताया कि बरामद नगदी को जब्त करके राजस्व में जमा कराया गया हैं और मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो