scriptपीएम मोदी से प्रेरित होकर स्वच्छता की अलख जगाने साइकिल से निकला यह शख्स, भारत भ्रमण कर करेंगे यह अनोखा काम…. | sitapur swach bharat mission pm modi | Patrika News

पीएम मोदी से प्रेरित होकर स्वच्छता की अलख जगाने साइकिल से निकला यह शख्स, भारत भ्रमण कर करेंगे यह अनोखा काम….

locationसीतापुरPublished: Nov 15, 2019 11:13:37 am

पीएम मोदी से प्रेरित होकर स्वच्छता की अलख जगाने साइकिल से निकला यह शख्स, भारत भ्रमण कर करेंगे यह अनोखा काम….

sitapur-swach-bharat-mission-pm-modi

पीएम मोदी से प्रेरित होकर स्वच्छता की अलख जगाने साइकिल से निकला यह शख्स, भारत भ्रमण कर करेंगे यह अनोखा काम….

सीतापुर. केंद्र और यूपी सरकर जहां स्वच्छता अभियान को लेकर विशेष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने में जुटी हुयी हैं वहीं देश मे स्वच्छता अभियान की अलख जगाने के लिए हरिद्वार के लुइसदास साईकल से भारत भृमण करने के लिए निकल पड़े हैं। इसी कड़ी में उन्होंने सीतापुर पहुंचकर लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया। कलेक्ट्रेट परिसर में गंदगी देखकर वे भड़क गए और करीब दो घण्टे तक वहीं धरने पर बैठे रहे। दो घन्टे बाद धरना खत्म कर उन्होंने लोगो को स्वच्छता के फायदे बताकर अपना धरना समाप्त कर दिया।

स्वच्छता जगाने भारत भ्रमण पर निकला यह युवक


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर हरिद्वार जनपद के निवासी लुइसदास ने भारत भ्रमण कर लोगो मे इस अभियान के प्रति जागरूकता पैदा करने का बीड़ा उठा लिया हैं। सायकिल पर सवार होकर निकले लुइसदास का कहना है कि उनका उद्देश्य आम लोगों को कूड़ेदान का इस्तेमाल करने के साथ साथ ही इसे अपनी आदत में शामिल करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार से सीतापुर पहुंचने के बाद वे लखनऊ जाएंगे और फिर बिहार और उसके बाद सिलीगुड़ी तक जाने की योजना बनाई हैं। उन्होंने बताया कि वह रोजाना सिर्फ 7 से 8 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं. अपने को पायलट बाबा का शिष्य बताने वाले लुइसदास का कहना है कि इस यात्रा के जरिए वे स्वच्छ भारत का सपना जल्द ही साकार कर सकेंगे और उनकी कोशिश है कि प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत अभियान पूरी तरह से सफल हो।

ट्रेंडिंग वीडियो