scriptकोरोना से जंग को आगे आए बीजेपी के ये तीन विधायक, अपनी निधि से दी लाखों की धनराशि | Sitapur three BJP MLA donateion for coronavirus | Patrika News
सीतापुर

कोरोना से जंग को आगे आए बीजेपी के ये तीन विधायक, अपनी निधि से दी लाखों की धनराशि

कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए सीतापुर के तीन बीजेपी विधायकों ने अपनी निधि से योगदान देने का ऐलान किया है…

सीतापुरMar 24, 2020 / 04:30 pm

नितिन श्रीवास्तव

कोरोना से जंग को आगे आए बीजेपी के ये तीन विधायक, अपनी निधि से दी लाखों की धनराशि

कोरोना से जंग को आगे आए बीजेपी के ये तीन विधायक, अपनी निधि से दी लाखों की धनराशि

सीतापुर. कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए सीतापुर के तीन बीजेपी विधायकों ने अपनी निधि से योगदान देने का ऐलान किया है। इसी कड़ी में महोली के बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी ने अपनी निधि से दस लाख रुपये की धनराशि जारी करने की संस्तुति की है। उन्होंने अपने महोली विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए यह धनराशि आवंटित की है।

तीन विधायकों ने दिया योगदान

इस समय कई देशों में कोरोना का कहर फैला हुआ है उत्तर प्रदेश भी अब इससे अछूता नहीं है। यहां भी कई जिलों में इसका कहर देखने को मिल रहा है। लिहाजा सरकार ने इस महामारी पर अंकुश लगाने के लिए तमाम उपाय शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में महोली क्षेत्र में बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी ने अपनी विधानमंडल क्षेत्र निधि से कोरोना वायरस से बचाव एवं जरूरी चीजों जैसे मास्क और सैनिटाइजर तथा अन्य जरूरी सामग्री को खरीदने के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अपनी मां और मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से उन्होंने यह निर्णय लिया है।

नागरिकों को मिलेगी मदद

इसके अलावा लहरपुर क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुनील वर्मा ने अपनी विधायक निधि से 11 लाख रुपये और सेवता क्षेत्र के बीजेपी विधायक ज्ञान तिवारी ने दस लाख रुपये इस महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी चीजों की खरीददारी के लिए आवंटित किए हैं।

Hindi News / Sitapur / कोरोना से जंग को आगे आए बीजेपी के ये तीन विधायक, अपनी निधि से दी लाखों की धनराशि

ट्रेंडिंग वीडियो