scriptपिता-पुत्र ने साथ बैठकर पी शराब, फिर अगले पल जो हुआ उससे सभी के उड़ गए होश | Son kills father for not giving money for liquor Sitapur crime news | Patrika News
सीतापुर

पिता-पुत्र ने साथ बैठकर पी शराब, फिर अगले पल जो हुआ उससे सभी के उड़ गए होश

पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर शुरू की पड़ताल.

सीतापुरJun 10, 2018 / 05:14 pm

Abhishek Gupta

Father son drinking

Father son drinking

सीतापुर. शराब का सेवन एक सीमा तक किया जाए तो ठीक, लेकिन जब हद से पार हो जाए तो वह खुशहाल घर को भी वीरान बना देती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया सीतापुर में जहां पिता और पुत्र साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। लेकिन पीते-पीते अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ जिससे पिता की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घर में मौजूद लोगों के बयान दर्ज किये। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
नशे की हालत में की पिता की हत्या-

यह वारदात महोली कोतवाली क्षेत्र के चौव्वा बेगमपुर गांव की हैं। यहां के रहने वाले बुजुर्ग श्यामाचरण का 50 वर्षीय पुत्र मनोज अपने बेटे और पिता के साथ रहता था। घर के गुजर बसर के लिए खेती ही एक मात्र सहारा था। मृतक मनोज की पत्नी की कुछ सालों पहले मौत हो चुकी थी। मनोज का 25 वर्षीय पुत्र अंकित ही मनोज का एक मात्र सहारा था। वह अपने पुत्र और बुजुर्ग पिता के साथ रहता था। पुत्र अंकित की मां की मौत के एक वह दम नकारा हो चुका था। वह शराब का आदी हो चुका था। बीती रात अंकित और मनोज दोनों घर में बैठे शराब पी रहे थे। शराब पीते-पीते खत्म हो गयी तो बेटे अंकित ने पिता और बाबा से पैसे की मांग की और बोतले लाने की बात कही। पैसे मांगते-मांगते ही विवाद हो गया। विवाद इतना बाढ़ गया कि पुत्र ने पास में रखी चारपाई की पाटी से पिता मनोज को पीटना शुरू कर दिया। पीटते-पीटते ही पिता मनोज की मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटनाक्रम में बीच बचाव करने आये बाबा को भी धक्का देकर गिरा दिया। बुजुर्ग बाबा को भी हल्की चोटें आयी है। वारदात के बाद मौके से पुत्र अंकित फरार हो गया। इसके बाद पुलिस को इस वारदात की सूचना दी गई।
पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल-

आरोपी बेटे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वारदात के बाद मृतक मनोज के पिता श्यामाचरण की तहरीर पर आरोपी बेटे के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शराब के नशे में आरोपी पुत्र को गांव के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुताबिक, आरोपी पुत्र ने घटना का जुर्म इकबाल कर लिया और शराब के नशे में वारदात को अंजाम देने की बात कही है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Hindi News / Sitapur / पिता-पुत्र ने साथ बैठकर पी शराब, फिर अगले पल जो हुआ उससे सभी के उड़ गए होश

ट्रेंडिंग वीडियो