scriptराज्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री के काफिले की गाड़ी ने उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां, मंत्री के ड्राइवर ने तोड़ा यातायात का यह बड़ा नियम, मचा हड़कंप | Swati singh caar break the traffic rules in sitapur | Patrika News

राज्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री के काफिले की गाड़ी ने उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां, मंत्री के ड्राइवर ने तोड़ा यातायात का यह बड़ा नियम, मचा हड़कंप

locationसीतापुरPublished: Sep 17, 2019 10:08:47 pm

राज्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री के काफिले की गाड़ी ने उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां, मंत्री के ड्राइवर ने तोड़ा यातायात का यह बड़ा नियम, मचा हड़कंप

swati-singh-caar-break-the-traffic-rules-in-sitapur

राज्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री के काफिले की गाड़ी ने उड़ाई यातायात नियमों की धज्जियां, मंत्री के ड्राइवर ने तोड़ा यातायात का यह बड़ा नियम, मचा हड़कंप

सीतापुर. सूबे की योगी सरकार ने आये दिन हो रहे सड़क हादसों से सबक लेते हुए प्रदेश में नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर दिया हैं। नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद ही लोग यातायात नियमों का पालन करने में काफी रुचि दिखा रहे हैं लेकिन सरकार के नुमाईंदे आज भी जमकर यातयात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कानून तो मानों इसकी जेब में रुमाल की तरह हैं कि जब चाहा इस्तेमाल किया और जब चाहा जेब मे रख लिया। यह ऐसा हो भी क्यों न क्योंकि सरकार तो इनकी हैं और भले इन्हें कौन सिखाएगा यातायात के नियम। प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार सीतापुर पहुंची स्वाती सिंह ने काफिले में लगी गाड़ी एवं उनके चालक ने जमकर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई।

बगैर सीट बेल्ट और बगैर नंबर प्लेट के दौड़ी कार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन ओर आयोजित ब्लड कैम्प में बीजेपी विधायकों ने रक्तदान किया। मीडिया से बातचीत के दौरान स्वाती सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के उत्थान के लिए काम किया हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का जन्मदिन हम सभी सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हैं। इस दौरान प्रभारी मंत्री स्वाती सिंह के काफिले में लगी गाड़ी एवं उनके चालक ने खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई। दरअसल प्रभारी मंत्री के ड्राइवर ने बगैर सीट बेल्ट के ही पूरे कार्यक्रम में गाड़ी दौड़ाकर यातयात नियमों की धज्जियां उड़ाई। मीडिया द्वारा जब इस मसले पर प्रभारी मंत्री से सवाल किया तो वह कैमरे के सामने ही आग-बबूला हो गयी और कहा कि हमने तो नही देखा कि मेरे चालक ने सीट बेल्ट नही लगाई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो