पुलिस चौकी के सामने चोरों ने दुकान का तोड़ा ताला, पुलिस गस्त की खुली पोल
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके की है।

सीतापुर. जनपद सीतापुर में चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया और एक पान की दुकान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही एक पान की दुकान का ताला तोड़कर पान मसाला सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकान स्वामी के मुताबिक चोरों ने तकरीबन 6 से 7 हजार रुपये के माल पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस का कहना हैं कि मामले की।जांच पड़ताल की जा रही है और तहरीर मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
दुकान पर की चोरी
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके की है। यहां के मोहल्ला ग्वाल मंडी निवासी रमाकांत मौर्य की सिविल लाइन चौकी के सामने पान की दुकान हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात चोरों ने पुलिस चौकी के सामने स्थित रमाकांत मौर्य की दुकान का ताला तोड़कर पान मसाला सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने इस वारदात को अंजाम देने से पुलिस की नींद उठा रखी हैं।
पुलिस गश्त की खुली पोल
चोरों ने इस घटना से पुलिस की रात्रि गस्त की पोल खोल कर रख दी है और पुलिस की नाक के नीचे ही चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं। पुलिस का कहना हैं कि तहरीर मिलते हो मामले में कार्रवाई की जाएगी।
अब पाइए अपने शहर ( Sitapur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज