scriptलखीमपुर खीरी: तीन बहनों को बदमाशों ने किया अगवा, मांगी फिरौती | three girls kidnapped in lakhimpur kheri | Patrika News
सीतापुर

लखीमपुर खीरी: तीन बहनों को बदमाशों ने किया अगवा, मांगी फिरौती

अपहरण के बाद में बीच रात अपहरणकर्ताओं का फ़ोन आया और उन्होंने 50 लाख रुपए फिरौती की मांग की।

सीतापुरJan 18, 2016 / 06:22 pm

Sujeet Verma

लखीमपुर खीरी. यूपी में बदमाशों के दिल से खाकी का खौफ खत्म हो गया है। ताजा मामला यूपी के लखीमपुर खीरी जिले का है। यहां फिरौती के लिए बदमाशों ने एक बिजनेसमैन की तीन बेटियों को अगवा कर लिया। इसके बाद पीड़िता के पिता को फोन करके 50 लाख रुपए फिरौती की मांग की है। मामले की जानकारी होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मामला लखीमपुर के सिंगाही थानाक्षेत्र के खैरीगढ़ गांव का है। यहां रहने वाले रामबली गुप्ता कोल्हू व्यवसायी हैं। उनकी तीन बेटियां उपमा 24 साल, रोहिणी 19 साल और संतोषी 17 साल की है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार 6 बदमाशों ने बीते शनिवार को बेहद दबंगई के साथ अगवा कर लिया।

पिता रामबली का कहना है कि अपहरण के बाद में बीच रात अपहरणकर्ताओं का फोन आया था। उन्होंने 50 लाख रुपए फिरौती की मांग की है। उन्होंने अपहरणकर्ताओं के खिलाफ आईपीसी के धारा 364-ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।

आग ताप रही थी बेटियां
बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त तीन लड़कियां घर के बाहर आग ताप रही थीं। इसी दौरान देर रात तीन बाइकों पर सवार आधा दर्जन बदमाश आ धमके। उन्होंने तीनों बेटियों को बंदूक की नोंक पर अगवा कर लिया। इसके बाद रात बारह बजे पिता को फोन करके फिरौती मांगी।

घटना के बाद दुधवा के जंगल में पुलिस अधिकारियों का सर्च अभियान ज़ारी है। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर मौज़ूद है। लखीमपुर एसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मामले में बग्गा सिंह नाम के बदमाश पर शक है। उसकी तलाश की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो