scriptगन्ने की तौल के लिए मिल के अंदर खड़ा था ट्रैक्टर, अचानक आयी ट्रैक्टर से धमाके की आवाज और फिर…. | tractor troli burn in suger mill biswa sitapur | Patrika News
सीतापुर

गन्ने की तौल के लिए मिल के अंदर खड़ा था ट्रैक्टर, अचानक आयी ट्रैक्टर से धमाके की आवाज और फिर….

गन्ने की तौल के लिए मिल के अंदर खड़ा था ट्रैक्टर, अचानक आयी ट्रैक्टर से धमाके की आवाज और फिर….

सीतापुरMar 20, 2019 / 11:22 pm

नितिन श्रीवास्तव

tractor-troli-burn-in-suger-mill-biswa-sitapur

गन्ने की तौल के लिए मिल के अंदर खड़ा था ट्रैक्टर, अचानक आयी ट्रैक्टर से धमाके की आवाज और फिर….

सीतापुर. शुगर मिल में गन्ने की तौल कराने गयी गन्ने से से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में अचानक आग लगने से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। तौल के लगी लाइन में सैकड़ों ट्रैक्टरों के बीच एक ट्रैक्टर में देखते ही देखते अचानक धुआं उठा और आग की लपटों ने ट्रैक्टर को अपने आगोश में ले लिया। स्थानीय किसानों ने आनन-फानन में वहां मौजूद टैंक से पानी निकालकर ट्रैक्टर में लगी आग पर काबू पाया और बड़ी आग में तब्दील होने से पहले ही आग पर काबू पा लिया। वहीं मिल के अधिकारी अचानक आग लगने से हैरत में आ गए।
सदमे में आया किसान

घटना बिसवां कोतवाली क्षेत्र के बिसवां चीनी मिल की हैं। यहां बुद्धा नामक किसान अपने गन्ने को ट्रैक्टर ट्रॉली से बिसवां चीनी मिल लेकर आया था। किसान लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहा था कि इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर से धुआं उठा जब तक किसान कुछ समझ पाता कि तक ट्रैक्टर में पूरी तरह से आग फैल चुकी थी। ट्रैक्टर में आग लगते ही मिल कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया और वहां मौजूद कर्मचारियों और किसानों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। ट्रैक्टर में लगी आग काबू में होने पर वहां मौजूद अन्य किसानों ने राहत की सांस ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो