“दुनिया के सभी इस्लामिक और तेल बेचने वाले देश लड़ रहे हैं यूपी का चुनाव”, जानिए किसने कही ये बड़ी बात
सीतापुरPublished: Jan 11, 2022 10:30:24 pm
दुनिया के सभी इस्लामिक और तेल बेचने वाले देश उप्र का चुनाव लड़ रहे हैं। जिन्होंने थानों में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी भी बंद करवा दी थी, वे राम जन्मभूमि पर मंदिर बनवाने की बात कह रहे हैं। ये बातें अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती मंगलवार को सीतापुर में कहीं।


दुनिया के सभी इस्लामिक और तेल बेचने वाले देश लड़ रहे हैं यूपी का चुनाव: स्वामी जितेन्द्रानन्द सरस्वती
सीतापुर. लोकतंत्र का यह पहला ऐसा चुनाव है, जिसका कुरुक्षेत्र तो उप्र की भूमि है लेकिन, इसे लड़ अमेरिका, चीन और पाकिस्तान भी रहा है। दुनिया के सभी इस्लामिक और तेल बेचने वाले देश उप्र का चुनाव लड़ रहे हैं। जिन्होंने थानों में मनाई जाने वाली जन्माष्टमी भी बंद करवा दी थी, वे राम जन्मभूमि पर मंदिर बनवाने की बात कह रहे हैं। ये बातें अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती मंगलवार को सीतापुर में कहीं। वे यहां के नैमिषारण्य में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित वैचारिक संत सम्मेलन में शामिल होने आये थे।