सीतापुर

UP Panchayat Chunav: चौथे चरण के नामांकन में दिखा अनोखा नजारा, कोई व्हील चेयर पर पहुंचा तो किसी ने बैलगाड़ी से पहुंचकर भरा पर्चा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दो दिनों तक चले नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा और प्रतिद्वंद्वियों के सामने जीत का भी दावा किया।

सीतापुरApr 19, 2021 / 01:49 pm

नितिन श्रीवास्तव

UP Panchayat Chunav: चौथे चरण के नामांकन में दिखा अनोखा नजारा, कोई व्हील चेयर पर पहुंचा तो किसी ने बैलगाड़ी से पहुंच किया नामांकन

सीतापुर. UP Panchayat Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दो दिनों तक चले नामांकन के दौरान प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा और प्रतिद्वंद्वियों के सामने जीत का भी दावा किया। इस नामांकन के दौरान एक महिला प्रत्याशी व्हील चेयर पर बैठकर नामांकन पत्र दाखिल करने आयी, तो एक महिला प्रत्याशी ने बैलगाड़ी से आकार नामांकन पत्र दाखिल किया। सपा समर्थित प्रत्याशी सीमा शुक्ला का बैलगाड़ी से आकार नामांकन दाखिल करना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा।

 

कोई व्हील चेयर पर पहुंचा तो किसी ने बैलगाड़ी से पहुंच किया नामांकन

सीतापुर में सदर तहसील सहित सभी 19 ब्लाकों पर नामांकन की प्रक्रिया दो दिनों तक जारी रही। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पद के 79 सीटों और प्रधान पद के 1596 ग्राम सभाओं के लिए नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इसी प्रकार जनपद के 19 ब्लॉकों पर बीडीसी सदस्य पद के 1978 वार्डों और ग्राम पंचायत सदस्य के 20204 पदों के किये विभिन्न प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार सपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य पद हेतु महिला प्रत्याशी सीमा शुक्ला ने बैलगाड़ी से कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया और सुर्खिया भी बटोरीं। नामांकन स्थल तक बैलगाड़ी से आने वाली महिला प्रत्याशी ने जहां एक ओर बढ़ती महंगाई और मौजूदा सरकार पर तंज कसा, तो वहीं सभी एकत्रित प्रत्याशियों के बीच बैलगाड़ी से आने पर लह चर्चा का विषय भी बनी रहीं। इसी प्रकार एक महिला प्रत्याशी विकलांग होने के नाते व्हील चेयर पर बैठकर आयीं और अपना नामांकन पत्र अधिकारियों को सौंपा। इस नामांकन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं, हालांकि प्रशासन ने कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू कराने का भी प्रयास किया, लेकिन सारी कोशिशें भीड़ के सामने फेल हो गईं।

 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.