scriptअगर आप बस में कर रहे हैं यात्रा तो जरूर रखे इन बातों का ख्याल, छोटी सी लापरवाही से बन सकती हैं यह वारदात | Young man with robbery in roadvej bas in sitapur | Patrika News
सीतापुर

अगर आप बस में कर रहे हैं यात्रा तो जरूर रखे इन बातों का ख्याल, छोटी सी लापरवाही से बन सकती हैं यह वारदात

अगर आप बस में कर रहे हैं यात्रा तो जरूर रखे इन बातों का ख्याल, छोटी सी लापरवाही से बन सकती हैं यह वारदात

सीतापुरMar 24, 2019 / 11:34 pm

नितिन श्रीवास्तव

young-man-with-robbery-in-roadvej-bas-in-sitapur

अगर आप बस में कर रहे हैं यात्रा तो जरूर रखे इन बातों का ख्याल, छोटी सी लापरवाही से बन सकती हैं यह वारदात

रिपोर्ट- अभिषेक सिंह 

सीतापुर. कमलापुर क्षेत्र में गाजियाबाद से अपने घर वापस जा रहा यात्री जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने यात्री से पास से नगदी मोबाइल समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। बस में सवार यात्री को बस चालक ने बेहोशी की हालत में कमलापुर कस्बे में छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने यात्री को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसे उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बेहोश करके हुयी लूटपाट

घटना कमलापुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे की हैं। यहां तंबौर इलाके ग्राम माखूबेहड़ निवासी संदीप शुक्ला शनिवार को गाजियाबाद से बस में सवार होकर वापस घर आ रहा था। मिली जानकारी के मुताबिक रास्ते मे जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने यात्री को अपनी बातों में लेकर उसे कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर चाय पिला दी और जैसे ही यात्री बेहोशी की हालत में हुआ तो जहरखुरानी सदस्यों ने उसके पास से मोबाइल,30 हजार की नगदी और अन्य जरूरी सामान लूट लिया और बस से फरार हो गए। घटना के कुछ देर बाद जब बस चालक ने यात्री को बेहोशी की हालत में देखा तो चालक ने यात्री को बस से कस्बे में ही उतार दिया और वहां से बस लेकर चला आया।
राहगीर बने यात्री का सहारा

सड़क किनारे बेहोशी की हालत में बड़े युवक को देखकर राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और यात्री को सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरो ने उसको प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने यात्री के होश में आने पर उसके बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो