scriptनौकर ही निकला दगाबाज, मालिक के घर से उड़ाए लाखों के आभूषण | Exposed of a big theft of rajasthan | Patrika News

नौकर ही निकला दगाबाज, मालिक के घर से उड़ाए लाखों के आभूषण

locationसिवानPublished: Mar 01, 2016 03:57:00 pm

पुलिस ने मेथनापुर में आरोपी नौकर के घर छापेमारी
कर राजस्थान के व्यवसायी के यहां से चुराये गये नगद व आभूषण बरामद कर लिया है…

Theft in deserted houses

Theft in deserted houses

मीनापुर। पुलिस ने सोमवार की सुबह मेथनापुर निवासी धर्मेन्द्र कुमार के घर छापेमारी कर राजस्थान के व्यवसायी के यहां से चुराये गये 6,22,427 रुपये नगद व करीब 40 लाख रुपये कीमत के हीरा (250) जडित आभूषण बरामद कर लिया है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित फरार हो चुका था। धर्मेन्द्र राजस्थान में रौशन के नाम से सुरेशचन्द्र तिवारी के घर में घरेलू नौकर था।

पीडित व्यवसायी सुरेशचन्द्र तिवारी ने राजस्थान के जयपुर जिले के वोनी थाने में रौशन के खिलाफ नामजद एफआईआर कराई थी। घटना 21 फरवरी की है। तिवारी अपने किसी रिश्तेदार के यहां गये थे और घर में नौकर रौशन अकेले था। मौका देख अलमारी तोड़कर रौशन ने रुपये व आभूषण चुरा लिये।

चोरी की एफआईआर के बाद वोनी पुलिस ने रौशन के दोस्तों से कड़ाई से पूछताछ की। रौशन की पहचान के बाद वहां के सब इंसपेक्टर बाबूलाल के नेतृत्व में राजस्थान पुलिस ने मीनापुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार झा के साथ सोमवार को धर्मेन्द्र के घर पहुंच कर छापेमारी की। रौशन के पिता गोनौर राम से सख्ती के साथ पूछताछ की। गोनौर की निशानदेही पर भुसौल में छिपा कर रखे चोरी के रुपये और जेवर बरामद किये गये।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो