scriptयूं बनाएं स्वादिष्ट बीट कटलेट | Beet Cutlet | Patrika News
स्नैक्स

यूं बनाएं स्वादिष्ट बीट कटलेट

बच्चों को टिफिन में दें टेस्टी बीट कटलेट, यहां पढ़ें फटाफट रेसिपी

Aug 31, 2016 / 02:43 pm

अमनप्रीत कौर

Beet Cutlet

Beet Cutlet

आप चाहें तो इन्हें कटलेट की तरह परोस सकती हैं, या फिर इनका इस्तेमाल बर्गर बनाने के लिए भी किया जा सकता है।

सामग्री


आलू-5 मध्यम आकार के उबले
छीले व मैश किए हुए
फ्रेंच बींस-5 ब्लांच व चॉप किए हुए
हरी शिमला मिर्च-एक छोटी
गाजर-एक मध्यम बारीक कसी हुइ
मटर-2 छोटा चम्मच उबली व मैश की हुई
चुकंदर-एक छोटा कसा हुआ
नमक-स्वादानुसार
अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट-2 छोटा चम्मच
मक्के का आटा-एक चौथाई कप
हरी धनिया-1/2 कप कटा हुआ
नींबू का रस-2 छोटा चम्मच
चाट मसाला-2 छोटा चम्मच
जीरो कोलेस्ट्रॉल मक्खन-शैलो फ्राई के लिए
ब्रेडक्रम्ब्स-1/2 कप

यूं बनाएं

– आलुओं को एक कटोरे में रखें।
– उसमें फ्रेंच बीन्स, शिमला मिर्च, गाजर व मटर डालें। हल्के से मिलाएं।
– चुकंदर, नमक, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, मक्के का आटा, धनिए के पत्ते, नींबू का रस और चाट मसाला डालें तथा अच्छी तरह मिलाएं।
– मिक्सचर को आठ समान भागों में बांटें और बॉल का आकार दें।
– हल्के से इन बॉल्स को चपटा करें। नॉन-स्टिक तवे पर थोड़ा मक्खन गर्म करें।
– कटलेट्स को ब्रेडक्रम्ब्स में कोट करें और गर्म तवे पर रखें। मध्यम आंच पर सतही तौर पर तलें।
– टमेटो केचप या पुदीने की चटनी के साथ गर्मागर्म परोसें।

Home / Recipes / Snacks / यूं बनाएं स्वादिष्ट बीट कटलेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो