स्नैक्स

यूं बनाएं स्वादिष्ट बीट कटलेट

बच्चों को टिफिन में दें टेस्टी बीट कटलेट, यहां पढ़ें फटाफट रेसिपी

Aug 31, 2016 / 02:43 pm

अमनप्रीत कौर

Beet Cutlet

आप चाहें तो इन्हें कटलेट की तरह परोस सकती हैं, या फिर इनका इस्तेमाल बर्गर बनाने के लिए भी किया जा सकता है।

सामग्री


आलू-5 मध्यम आकार के उबले
छीले व मैश किए हुए
फ्रेंच बींस-5 ब्लांच व चॉप किए हुए
हरी शिमला मिर्च-एक छोटी
गाजर-एक मध्यम बारीक कसी हुइ
मटर-2 छोटा चम्मच उबली व मैश की हुई
चुकंदर-एक छोटा कसा हुआ
नमक-स्वादानुसार
अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट-2 छोटा चम्मच
मक्के का आटा-एक चौथाई कप
हरी धनिया-1/2 कप कटा हुआ
नींबू का रस-2 छोटा चम्मच
चाट मसाला-2 छोटा चम्मच
जीरो कोलेस्ट्रॉल मक्खन-शैलो फ्राई के लिए
ब्रेडक्रम्ब्स-1/2 कप

यूं बनाएं

– आलुओं को एक कटोरे में रखें।
– उसमें फ्रेंच बीन्स, शिमला मिर्च, गाजर व मटर डालें। हल्के से मिलाएं।
– चुकंदर, नमक, अदरक-हरी मिर्च का पेस्ट, मक्के का आटा, धनिए के पत्ते, नींबू का रस और चाट मसाला डालें तथा अच्छी तरह मिलाएं।
– मिक्सचर को आठ समान भागों में बांटें और बॉल का आकार दें।
– हल्के से इन बॉल्स को चपटा करें। नॉन-स्टिक तवे पर थोड़ा मक्खन गर्म करें।
– कटलेट्स को ब्रेडक्रम्ब्स में कोट करें और गर्म तवे पर रखें। मध्यम आंच पर सतही तौर पर तलें।
– टमेटो केचप या पुदीने की चटनी के साथ गर्मागर्म परोसें।

Home / Recipes / Snacks / यूं बनाएं स्वादिष्ट बीट कटलेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.