scriptभदोही में एम्बुलेंस स्टॉफ ने किया प्रदर्शन, कम्पनी पर लगाया शोषण का आरोप | Ambulance staff protest against company in Up bhadohi | Patrika News

भदोही में एम्बुलेंस स्टॉफ ने किया प्रदर्शन, कम्पनी पर लगाया शोषण का आरोप

locationसोनभद्रPublished: Feb 27, 2020 05:26:15 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

कई महीनों से मानदेय नहीं देने का आरोप

Ambulance staff protest

एंबुलेंस स्टॉफ का प्रदर्शन

भदोही. ठेका प्रथा से आजादी की मांग को लेकर भदोही जिले के 108 और 102 एम्बुलेंस के स्टॉफ ने गुरूवार को प्रदर्शन किया । जिला अस्पताल पर प्रदर्शन करते हुए सेवा प्रदाता कम्पनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी एम्बुलेंस स्टाफ ने मांग किया कि उन्हें ठेका प्रथा से आजादी दिलाकर उन्हें एनआरएचएम (NHRM) में शामिल किया जाये।
जिला अस्पताल पर प्रदर्शन कर रहे स्टॉफ का नेतृत्व कर रहे संगठन के जिला उपाध्यक्ष अजय यादव ने आरोप लगाया कि उनसे ठेका प्रक्रिया के तहत काम लेने वाली कम्पनी उनका शोषण कर रही है। कई महीनों से मानदेय नहीं दिया गया और पीएफ भी का पैसा खाते में नहीं भेजा रहा है। इन सबके साथ सेवा प्रदाता कम्पनी फर्जी केस दिखाकर टारगेट बढ़ाने का दबाव बना रही है। इन सब कारणों से स्टॉफ काफी परेशान है इसलिए मांग की जा रही है कि एम्बुलेंस स्टॉफ को एनआरएचएम में शामिल किया जाये।
BY- MAHESH JAISWAL

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो