scriptसोनभद्र के उम्भा गांव पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, दिया यह बड़ा बयान | Bhim army chief chandrashekhar in Sonbhadhra after Violence | Patrika News

सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर, दिया यह बड़ा बयान

locationसोनभद्रPublished: Jul 23, 2019 07:23:06 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

धारा- 144 के बीच घटनास्थल पर पहुंचकर सबको चौंका दिया

Bhim army chief chandrashekhar

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर

सोनभद्र. घोरावल थाना क्षेत्र के उम्भा गांव में नरसंहार की घटना के बाद यूपी की सियासत गर्म है । घटना को लेकर विपक्षी दलों को सीएम योगी ने निशाने पर लिया तो अब विपक्ष ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को सपा के प्रदेश अघ्यक्ष नरेश उत्तम के नेतृत्व में न्याय यात्रा निकाली गई तो वहीं भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने धारा- 144 के बीच घटनास्थल पर पहुंचकर सबको चौंका दिया। बिना किसी सूचना के भीम आर्मी चीफ चीफ चंद्रशेखर गांव पहुंचे और पीड़ितों का हाल चाल जाना।
 

उन्होंने कहा कि अगर वह सूचना देकर आते तो प्रशासन उन्हें घुसने नहीं देती। उन्होंने कहा कि टीवी के माध्यम से पता नहीं चल रहा था कि आखिर क्या हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें आना पड़ा । उन्होंने कहा कि अपराध के खिलाफ शिकंजा कसा जाये, आखिर वो 35 ट्रैक्टर कहां है और उनका लाइसेंस अब तक क्यों नहीं निरस्त किया गया।
BY- SANTOSH JAISWAL

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो