सोनभद्र

बैंक बकायदारों की लिस्ट में पूर्व बसपा सांसद का नाम सबसे ऊपर, दूसरे पर बीजेपी के ये नेता

बकायदारों ने पैसा चुकता करने के लिए मांगा एक हफ्ते का समय

सोनभद्रSep 20, 2018 / 02:41 pm

sarveshwari Mishra

bank published List

सोनभद्र. यूपी के सोनभद्र में भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश पर सोनभद्र में बैंक ऑफ बड़ौदा राबर्ट्सगंज ने अपने मुख्य शाखा के बड़े बकायेदारों की सूची बकायदा बोर्ड पर लिखवाकर चस्पा कर दी है। रावर्ट्सगंज बैंक ऑफ बड़ौदा के बड़े बकाएदारों की एक सूची जारी करते ही हड़कंप मच गया। लिस्ट में सबसे ऊपर पूर्व बसपा सांसद का नाम तो दूसरे नम्बर पर बीजेपी जिला पंचायत का नाम पाया गया।

बतादें कि सूची सार्वजनिक होते ही रसूखदार, बकायेदार बैंक मैनेजर को फोन करके सूची से नाम हटवाने के लिए दबाव बनाने लगे। इस पर बैंक को बोर्ड पर चस्पा सूची को कागज लगवाकर छिपाना पड़ा। रावर्ट्सगंज बैंक ऑफ बड़ौदा के बड़े बकाएदारों की एक सूची जारी करते ही हड़कंप मच गया। सूची के अनुसार नरेंद्र सिंह कुशवाहा पूर्व सांसद बहुजन समाज पार्टी का नाम बकाएदारों में सबसे ऊपर है। वहीं दूसरे नंबर पर वर्तमान जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेता मनोज सोनकर का नाम है। इसके बाद मोतीलाल पांडेय, राधारमण तिवारी, हीरालाल पांडेय, राज अपार्टमेंट, जवाहरलाल पांडेय के नाम है।

जैसे ही सूची चस्पा हुई और बकाएदारों को इस बात की जानकारी मिली तो सभी लोग बैंक मैनेजर के ऊपर फोन करके दबाव बनाने लगे। दबाव में आकर बैंक मैनेजर ने बकाएदारों की सूची पर कागज की पट्टी चिपकाते हुए कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन मौखिक रूप से बताया कि तमाम बकायेदारों का दबाव पड़ रहा है जिसके कारण शिलापट्ट पर कागज चिपका दिया गया है। वहीं बकाएदारों का कहना है कि एक सप्ताह की मोहलत दीजिए, सारे पैसे चुकता हो जाएंगे।

Home / Sonbhadra / बैंक बकायदारों की लिस्ट में पूर्व बसपा सांसद का नाम सबसे ऊपर, दूसरे पर बीजेपी के ये नेता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.