scriptपद्म विभूषण सम्मान के ऐलान के बाद सीएए पर बोले पं. छन्नूलाल मिश्र, देश का अहित नहीं चाहते पीएम मोदी | Chhannulal Mishra Backed Modi on CAA after Nominated for Padma Award | Patrika News

पद्म विभूषण सम्मान के ऐलान के बाद सीएए पर बोले पं. छन्नूलाल मिश्र, देश का अहित नहीं चाहते पीएम मोदी

locationसोनभद्रPublished: Feb 01, 2020 04:15:52 pm

अदनान सामी को पद्मश्री सम्मान को लेकर भी रखी अपनी बात।

Chhannulal Mishra

छन्नूलाल मिश्रा

सोनभद्र. हाल ही में पद्म विभूषण सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा के बाद शास्त्रीय गायक पं. छन्नूलाल मिश्र निजी कार्यक्रम में शरीक होने सोनभद्र पहुंचे और पत्रकारों से भी रूबरू हुए। उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों से जुड़े सवालों का भी सामना करना पड़ा। जवाब में उन्होंने इसको लेकर सीधे-सीधे तो समर्थन या विरोध की बात नहीं कही, लेकिन यह जरूर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो भी काम कर रहे हैं वो देश के लिये कर रहे हैं और वह देश का अहित नहीं चाहते। यह भी जोड़ा कि पीएम मोदी का अपना कुछ स्वार्थ नहीं।

 

अदनान सामी को पद्म विभूषण दिये जाने का ऐलान के बाद इसको लेकर सवाल उठाए जाने और विरोध करने के सवाल पर कहा कि कला की न कोई जाति होती है और न ही कोई धर्म। कलाकार की कला का सम्मान होना चाहिये। इस दौरान उन्होंने लोगों के आग्रह पर खेले मसाने में होली गीत गाकर भी सुनाया।

By Santosh

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो