scriptढाई करोड़ का हाथी दांत पकड़ा गया, तीन तस्कर गिरफ्तार | Elephant Teeth Recovered Three Arrested in Sonbhadra | Patrika News
सोनभद्र

ढाई करोड़ का हाथी दांत पकड़ा गया, तीन तस्कर गिरफ्तार

बाइक पर ले जा रहे थे ढाई करोड़ का हाथी दांत, सोनभद्र में चेकिंग के दौरान पकड़े गए तीन तस्कर।

सोनभद्रJun 23, 2021 / 10:15 am

रफतउद्दीन फरीद

elephant teeth recovered

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र. यूपी के सोनभद्र में हाथी दांत की तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा गया है। यहां पुलिस ने बाइक से तस्करी कर ले जाया जा रहा ढाई करोड़ का हाथी दांत बरामद किया है। पुलिस ने तीन हाथीदांत तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकढ़े गए सभी तस्कर सोनभद्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।


वन विभाग और पुलिस संरक्षित जानवरों व दूसरी चीजों की तस्करी को लेकर इन दिनों लगातार चेकिंग अभियान और काॅम्बिंग कर रहा है। पुलिस को सूचन मिली कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन अभियुक्त हाथी के दो दांत लेकर मिर्जापुर से सोंनभद्र की ओर आ रहे हैं जिसका वजन लगभग दस किलो के आसपास हैँ। सूचना के बाद वन विभाग और पुलिस दोनों सतर्क हो गए और डिलाई मोड़ के नजदीक घेरेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी।

 

बाइक सवार तीनों तस्करों को धर दबोचा गया। वन विभग व पुलिस विभाग की संयुक्त कार्यवाही में पकडे गए तीनों तस्करों के पास से करीब 10 किलो वजन का हाथी दांत बरामद हुआ। इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही की।

By Santosh Jaiswal

Home / Sonbhadra / ढाई करोड़ का हाथी दांत पकड़ा गया, तीन तस्कर गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो