scriptFormer BJP MP Chhotelal Kharwar threatened the police station | Sonbhadra news: BJP के पूर्व सांसद ने थाना फूंकने की धमकी दी, मणिपुर सरकार को बताया फेल; मंत्री ने जताई सहमति | Patrika News

Sonbhadra news: BJP के पूर्व सांसद ने थाना फूंकने की धमकी दी, मणिपुर सरकार को बताया फेल; मंत्री ने जताई सहमति

locationसोनभद्रPublished: Sep 02, 2023 04:12:34 pm

Submitted by:

Upendra Singh

Sonbhadra news: सोनभद्र में पूर्व सांसद ने थाना फूंकने की धमकी दी हे। भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने वन विभाग के अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई। उन्होंने सरकार के राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड के सामने ही भरी सभा में आदिवासियों के साथ अनदेखी का मामला उठाया। थाना-चौकी फूंकने की भी धमकी दी।

 

 

former_mp.jpg
सोनभद्र के केवटम गांव में पशु चराने पर वन कर्मचारियों और गांव वालों के बीच जमकर मारपीट हुई। नाराज गांव के लोगों ने वन चौकी पर पहुंचकर बवाल किया। भाजपा नेता गांव पहुंचे। भाजपा नेताओं ने गांव वालों को ही जिम्मेदार ठहराया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.