सोनभद्रPublished: Sep 02, 2023 04:12:34 pm
Upendra Singh
Sonbhadra news: सोनभद्र में पूर्व सांसद ने थाना फूंकने की धमकी दी हे। भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने वन विभाग के अधिकारियों को खरी-खोटी भी सुनाई। उन्होंने सरकार के राज्यमंत्री संजीव सिंह गोंड के सामने ही भरी सभा में आदिवासियों के साथ अनदेखी का मामला उठाया। थाना-चौकी फूंकने की भी धमकी दी।