scriptHeavy rain in Vidarbha Rivers in spate lower towns on the verge of drowning | WEATHER NEWS MONSOON: विदर्भ में बारिश का महालर्ट; नदिया उफान पर, डूबने के करार पर निचले शहर | Patrika News

WEATHER NEWS MONSOON: विदर्भ में बारिश का महालर्ट; नदिया उफान पर, डूबने के करार पर निचले शहर

locationसोनभद्रPublished: Aug 17, 2023 01:16:34 pm

Submitted by:

Ayush Dubey

WEATHER NEWS MONSOON: स्काईमेट वेदर रिपोर्ट में अभी-अभी आए अपडेट में विदर्भ में बारिश का महालर्ट जारी किया गया है। मानसून अलर्ट में नदियों के उफान पर होने से तराई और निचले क्षेत्र डूबने के बारे में चेतावनी जारी की गयी है।

heavy_rain_today.jpg

WEATHER NEWS MONSOON: मानसून में आए बदलाव से प्रदेश सहित अन्य जिलें भी प्रभावित है। यूपी के कुछ जिलों में अच्छी बरसात हुई है। पूर्वांचल के गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक के जिलों में पिछले 24 घंटे से आसमान में बादलों ने डेरा डाल दिया। बारिश नहीं हुई है। लेकिन 2 दिनों पहले आसपास के जिलों में बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। उमस भारी गर्मी से राहत मिली है। IMD ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए यूपी के 50 जिलों में 24 घंटे बाद बारिश और आंधी बिजली गिरने का पूर्वानुमान जारी किया है।


UP Weather Update : 17 अगस्त को इन जिलों में हल्की से भरी बारिश हो सकती
देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन तथा वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है।

आज का वैदर मैप

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.