scriptउम्भा गांव नरसंहार मामला: जांच समिति ने सहकारी समितियों को तलब किया | higher investigation committie investigate of umbha village issue | Patrika News

उम्भा गांव नरसंहार मामला: जांच समिति ने सहकारी समितियों को तलब किया

locationसोनभद्रPublished: Sep 07, 2019 09:36:53 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

अब जांच समिति के सवालों से कई बातें सामने आ सकती हैं

umbha village case

अब जांच समिति के सवालों से कई बातें सामने आ सकती हैं

सोनभद्र. उम्भा गांव नरसंहार मामले में उच्चस्तरीय समिति ने पंजीकृत कृषि सहकारी समिति को तलब किया है। 13 व 16 सितम्बर को विशेष सचिव राजस्व ने सोनभद्र की 13 कृषि सहकारी समितियों और मिर्जापुर जिले की 26 सहकारी समितियों को मौखिक व पत्रावली सम्बन्धी साक्ष्य के साथ तलब किया है। जांच समिति वनभूमि और कृषि सहकारी समिति पर अवैध कब्जे को लेकर जाँच कर रही है। बतादें कि सोनभद्र के उम्भा गांव में बीते 17 जुलाई को जमीन विवाद को लेकर 10 लोगों की हत्या कर दी गई थी जबकि इलाज के दौरान बीएचयू ट्रामा सेंटर में एक महिला ने भी दम तोड़ दिया था। अभी भी आधा दर्जन लोगों को इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना के बाद खुद सीएम योगी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सहायता राशि का चेक वितरित किया था और न्याय का भरोसा दिया था। । कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी समेत देश भर के कई राजनीतिक दलो के नेताओं ने इस मुद्दे पर सरकार को भी घेरा था। अब जांच समिति के सवालों से कई बातें सामने आ सकती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो