scriptLeopard seen walking in the village at night, panic among villagers | Sonbhadra news: गांव में रात में टहलता दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी | Patrika News

Sonbhadra news: गांव में रात में टहलता दिखा तेंदुआ, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी

locationसोनभद्रPublished: May 25, 2023 08:38:27 pm

Submitted by:

Santosh Kumar

सोनभद्र के पिपरी इलाके में गावं में तेंदुआ आने की सूचना जंगल के आग की तरह फ़ैल गयी। रिहायशी इलाके में घूम रहे तेंदुये को लेकर लोग दहशत में है। वहीं वन विभाग ने निगरानी बढ़ा दी है।

son_06.jpg
रात के अंधेरे में टहलता दिखा तेंदुआ, फ़ाइल फोटो
पिपरी नगर के लोग इन दिनों तेंदुए के आने की खबर से दहशत के साए में जी रहे हैं। एक सप्ताह से कई जगहों पर तेंदुए को देखा गया है। गनीमत है कि अब तक तेंदुए ने किसी को अपना शिकार नहीं बनाया है। वन विभाग की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लोगों को सावधान भी कर रही है। म्योरपुर वन रेंज में पिछले तीन माह से एक तेंदुए की चहलकदमी की सूचना मिल रही है और अब वह तेंदुआ पिपरी क्षेत्र में भी आ गया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.