Sonbhadra news: बिहार में शराब बंदी के बिच रूपये कमाने के लालच में करने लगे शराब तस्करी, दो गिरफ्तार
सोनभद्रPublished: May 26, 2023 03:01:37 pm
सोनभद्र की चोपन पुलिस ने देशी शराब से भरी एक पिकअप वाहन के साथ दो अन्तराज्जीय शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर जिले की सरकारी शराब की दुकानों से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों में बिक्री करते थे।


चोपन पुलिस की गिरफ्त में दोनों शराब तस्कर, खुलासा करते अपर पुलिस अधीक्षक
सोनभद्र की चोपन पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से पकड़े गए एक पिकअप से 25 पेटी और 05 बोरे में भरी 1828 पाउच कुल 329.04 लीटर नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया। मुखबिर की सूचना पर चोपन पुलिस को ये कामयाबी हाथ लगी है। जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया। तीनो तस्कर बिहार के पटना और वैशाली जिले एक निवासी बताये गए है।