scriptLiquor smuggling in greed of earning money among liquor ban in Bihar, | Sonbhadra news: बिहार में शराब बंदी के बिच रूपये कमाने के लालच में करने लगे शराब तस्करी, दो गिरफ्तार | Patrika News

Sonbhadra news: बिहार में शराब बंदी के बिच रूपये कमाने के लालच में करने लगे शराब तस्करी, दो गिरफ्तार

locationसोनभद्रPublished: May 26, 2023 03:01:37 pm

Submitted by:

Santosh Kumar

सोनभद्र की चोपन पुलिस ने देशी शराब से भरी एक पिकअप वाहन के साथ दो अन्तराज्जीय शराब तस्करो को गिरफ्तार किया है। शराब तस्कर जिले की सरकारी शराब की दुकानों से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों में बिक्री करते थे।

son_02_2.jpg
चोपन पुलिस की गिरफ्त में दोनों शराब तस्कर, खुलासा करते अपर पुलिस अधीक्षक
सोनभद्र की चोपन पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी। जब शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से पकड़े गए एक पिकअप से 25 पेटी और 05 बोरे में भरी 1828 पाउच कुल 329.04 लीटर नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद कर लिया। मुखबिर की सूचना पर चोपन पुलिस को ये कामयाबी हाथ लगी है। जबकि एक तस्कर मौके से फरार हो गया। तीनो तस्कर बिहार के पटना और वैशाली जिले एक निवासी बताये गए है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.