सोनभद्र

Loksabha Election 2019: रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग जारी, 03 बजे तक 38.55 % हुआ मतदान

कई जगह पर ईवीएम खराब

सोनभद्रMay 19, 2019 / 03:52 pm

sarveshwari Mishra

Voting Start

सोनभद्र. लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण में आज यूपी की 13 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसमें यूपी की रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है। सोनभद्र की रॉबर्ट्सगंज संसदीय सीट पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। रॉबर्ट्सगंज संसदीय सीट में पड़ने वाले घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी और चंदौली जिले के चकिया के विधानसभा क्षेत्र के कुल 1672618 वोटर अपने मतों का प्रयोग करेंगे। सोनभद्र में राबर्ट्सगंज और दुद्धी विधानसभा सीटों पर सुबह सात से लेकर शाम चार बजे तक ही मतदान होना है।

यहां कुल मतदाता 16,72,618 हैं। इनमें पुरुष वोटर 9,11,331 और महिला वोटर 7,81,232 हैं। अन्य 45 हैं। सोनभद्र की राबर्ट्सगंज सीट काग्रेंस के भगवती प्रसाद चौधरी, समाजवादी पार्टी के भाई लाल और भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के पकौड़ी लाल समेत 12 प्रत्याशियों को बीच मुकाबला होगा। वहीं ग्रामीणों कि मांग है कि गांव में एक भी सड़क नहीं है। जिसकी वजह से सामूहिक रूप से मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है।

बता दें कि राबर्ट्सगंज लोकसभा 80 में 5 विधान सभा है। सोनभद्र जनपद के चार घोरावल 400, रावर्ट्सगंज 401, ओबरा 402, दुद्धी 403 व चंदौली जनपद के 01 विधानसभा चकिया शामिल है। सोनभद्र के रावर्ट्सगंज और दुद्धी विधानसभा मे 7 बजे से मतदान शुरु हो कर शाम 4 बजे तक ही मतदान होगा। चंदौली जनपद के चकिया विधान सभा में भी 7 बजे मतदान शुरू हो कर शाम 4 बजे तक ही होगा। वहीं घोरावल विधान सभा व ओबरा विधान सभा मे मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो कर शाम 5 बजे तक चलेगा।
BY- Saaantosh Singh

Home / Sonbhadra / Loksabha Election 2019: रॉबर्ट्सगंज में वोटिंग जारी, 03 बजे तक 38.55 % हुआ मतदान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.