script

मुरी एक्सप्रेस का ब्रेक हुआ जाम, धुंआ निकलता देख ट्रेन से उतरे यात्री

locationसोनभद्रPublished: Apr 17, 2018 04:50:57 pm

स्लीपर की बोगी के पहिए से निकल रही थी चिंगारी
 

Muri Express break jam from Kanpur train became 24 hours late

मुरी एक्सप्रेस का ब्रेक हुआ जाम, धुंआ निकलता देख ट्रेन से उतरे यात्री

सोनभद्र. ब्रेक जाम होने से ट्रेन के पहिए से चिंगारी निकलती देख स्टेशन मास्टर घबरा गया और ट्रेन चालक को फौरन सूचना दी। इस दौरान यात्री ट्रेन से बाहर निकल गए।

करमा थाना क्षेत्र के खैराही रेलवे स्टेशन पर मूरी एक्सप्रेस का ब्रेक जाम होने से ट्रेन लगभग 20 मिनट तक रुकी रही। आज चोपन की तरफ जाने वाली मूरी एक्सप्रेस सुबह खैराही स्टेशन पर 6:47 बजे पहुंची और 7:06 पर रवाना हुई। स्टेशन पर ठहराव न होने के कारण ट्रेन आगे बढ़ी तो उसके स्लीपर कोच नम्बर 15250 एस ए बोगी संख्या चार के पहिए से चिंगारी निकलती देख स्टेशन मास्टर एएन तिवारी ने वाकी टाकी से ड्राइवर व गार्ड को सूचना दी।
स्टेशन के बाहर ड्राइवर ने ट्रेन रोक दिया। ड्राइवर व गार्ड ने मिलकर जाम ब्रेक बाइंडिंग को ठीक किया। इसके बाद ट्रेन खैराही से गन्तव्य के लिए रवाना हुई। हालांकि यह ट्रेन 24 घंटे देरी से चल रही है। घटना के दौरान ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। उक्त आशय की पुष्टि सहायक स्टेशन मास्टर पीएन शर्मा ने की।
by जिेतेंद्र गुप्ता

ट्रेंडिंग वीडियो