scriptप्रियंका गांधी सोनभद्र के उभ्भा गांव में आज पीड़ितों से करेंगी मुलाकात, प्रशासन अलर्ट | Priyanka Gandhi in Sonbhadra Umbha Village | Patrika News

प्रियंका गांधी सोनभद्र के उभ्भा गांव में आज पीड़ितों से करेंगी मुलाकात, प्रशासन अलर्ट

locationसोनभद्रPublished: Aug 13, 2019 09:13:04 am

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

17 जुलाई को जमीन को लेकर संघर्ष में 10 लोगों की गोली मारकर हुई थी हत्या

politicspriyanka-gandhi-said-court-verdict-in-pahlu-khan mob linching

politicspriyanka-gandhi-said-court-verdict-in-pahlu-khan mob linching

सोनभद्र. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मंगलवार को सोनभद्र के उभ्भा गांव का दौरा करेंगी और गोलीकांड में मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात करेगी। प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है। प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर एसपीजी की टीम पहले ही उभ्भा गांव पहुंच चुकी है।
प्रियंका गांधी का कार्यक्रम:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सुबह पौने दस बजे वाराणसी एयरपोर्ट आएंगी, वहां से सड़क मार्ग के जरिेये दिन के करीब 1.30 बजे सोनभद्र के उभ्भा गांव पहुंचेगी। उभ्भा गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में प्रियंका घटना में मारे गये लोगों के परिजनों और घायलों से मुलाकात करेंगी। उभ्भा गांव में वह करीब एक घंटे रहेंगी और 2.30 बजे वापस वाराणसी लौट जायेंगी। प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, गांव में कई थानों की फोर्स को तैनात किया गया है।
बता दें कि 17 जुलाई को लेकर जमीन को लेकर संघर्ष में 10 आदिवासियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद प्रियंका गांधी 19 जुलाई को उभ्भा जाने वाली थी, मगर प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी और उन्हें मिर्जापुर में ही रोककर चुनार गेस्ट हाउस भेज दिया था, जहां प्रियंका गांधी धरने पर बैठ गई थी। दूसरे दिन गेस्ट हाउस में कुछ पीड़ितों से मिलने के बाद वह वापस लौट गईं थी।

ट्रेंडिंग वीडियो