scriptरॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर अपना दल और सपा में कड़ा मुकाबला, इस दल ने बनाई बढ़त | Robertsganj Loksabha election results 2019 latest Update | Patrika News

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर अपना दल और सपा में कड़ा मुकाबला, इस दल ने बनाई बढ़त

locationसोनभद्रPublished: May 23, 2019 02:52:46 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हासिल की थी जीत

Robertsganj Loksabha seat

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट

सोनभद्र. यूपी की रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर अपना दल और सपा प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। अपना दल प्रत्याशी ने इस लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी पर करीब 63 हजार वोटों की बढ़त बना ली है । भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) के पकौड़ी लाल कोल को 378439 वोट, जबकि सपा प्रत्याशी भाई लाल को 315532 वोट मिले हैं। कांग्रेस ने इस सीट से भगवती प्रसाद चौधरी को उम्मीदवार बनाया है, जिन्हें 30294 वोट मिले हैं।
यह भी पढ़ें

भदोही लोकसभा सीट पर बसपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर, इस दल ने बनाई बढ़त

यह भी पढ़ें

जौनपुर लोकसभा सीट पर कांटे की टक्कर, इस उम्मीदवार ने बनाई बढ़त

2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा के छोटेलाल खरवार ने जीत हासिल की थी। बीजेपी सांसद रहते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलना छोटेलाल खरवार को महंगा पड़ा और पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो