scriptअचानक धंसी खदान, आधा दर्जन मजदूर गंभीर | six labour critical condition after Mine fog in sonbhadra | Patrika News

अचानक धंसी खदान, आधा दर्जन मजदूर गंभीर

locationसोनभद्रPublished: May 24, 2019 10:34:39 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

एक मजदूर के मौत की खबर भी आ रही है

up news

अचानक धंसी खदान, आधा दर्जन मजदूर गंभीर

सोनभद्र. जिले के डाला बारी स्थित खदान में अचानक पहाड़ी धंस जाने से खदान के भीतर काम करने वाले आधा दर्जन मजदूर इस हादसे की चपेट में आ गये। जिससे इन्हे काफी चोटें आई हैं। हालत गंभीर देखते हुए सभी को ईलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां डाक्टरों ने सभी को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि यहां एक मजदूर की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक डाक्टरों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
बतादें कि चोपन स्थित बारी खनन क्षेत्र में खनन का काम किया जा रहा था। दोपहर को तकरीबन 04:00 बजे अचानक से खदान धंस गई। काम करने वाले आधा दर्जन मजदूर भी दब गए। आनन फानन में इन सभी को बाहर निकाला गया। तत्काल खदान में काम करने वाले सभी मजदूरों को बाहर जाने का निर्देश दिया गया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। खदान में पूरी तरह से काम बंद करा दिया गया। तत्काल डाक्टरों की सलाह पर सभी का ईलाज वाराणसी में किया जा रहा है। हालांकि एक मजदूर के मौत की बात सामने आ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो