script

सोनभद्र जिला को प्रशासन ने किया सूखाग्रस्त घोषित

locationसोनभद्रPublished: Mar 27, 2018 08:27:33 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

जिले के तीनों तहसीलों से भेजे गये प्रस्ताव-पत्र के आधार पर सोनभद्र जिले को सूखा घोषित कर दिया है।

Drought zone

सूखाग्रस्त घोषित

सोनभद्र. जिले में बारिश कम होने के वजह से मौसमी फसलों पर इसका बुरा असर पड़ा है, यही वजह है कि शासन ने जिले को सूखाग्रस्त जनपद घोषित किया है। अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कम वर्षा होने की स्थिति में जिले के किसानों की खेती-बारी आदि फसल पानी के अभाव में सूख गयी थी ।
उन्होंने कहा कि जिले के किसानों की तरफ से शासन व प्रशासन को सूखे से हुई फसल नुकसानी को लेकर जिले को सूखा घोषित करने की मांग पूर्व में की गयी थी। किसानों के खेतों में बोई गयी फसल की पैदावार का स्तर काफी गिर गया था, जिसके वजह से किसानों के फसलों की काफी क्षति हुई है।
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी की बड़ी सौगात से बदली महाश्मशान की तस्वीर, वर्ष 2018 के बाद ऐसा दिखेगा

मणिकर्णिका घाट



उन्होंने कहा कि सूखे से प्रभावित किसानों को जीविकोपार्जन के लिए काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है, इसी को ध्यान में रखते हुए शासन पूर्व में प्रस्तावित जिले के तीनों तहसीलों से भेजे गये प्रस्ताव-पत्र के आधार पर सोनभद्र जिले को सूखा घोषित कर दिया है।
सूखा के संभावित प्रभाव से उत्पन्न होने वाली सूरत ए हाल से निपटने के लिए सम्बन्धित विभाग भी अपनी कार्ययोजना बनाकर जिले के लोगों को राहत पहुंचाने के मकसद से अपनी तैयारी भी पूरी कर लें, ताकि आगामी दिनों में किसानों को सरकार की तरफ से संचालित होने वाले सूखे जैसे योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके, ताकि बाद में किसानों को राहत पहुंचाने में किसी प्रकार की विभागीय समस्या उत्पन्न न हो सके।
बताते चलें कि जिले की भौगोलिक स्थिति इस तरह है कि यहां किसान खेती बारी के लिए प्रकृति पर ज्यादा निर्भर है, यहां प्रधानमंत्री सिंचाई योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका, जिससे सिचाई योजना को धरातल पर नहीं उतारा जा सका।

ट्रेंडिंग वीडियो