scriptयूपी के सोनभद्र में छात्रों ने डायरेक्टर का फूंका पुतला | student protest against director news in hindi | Patrika News

यूपी के सोनभद्र में छात्रों ने डायरेक्टर का फूंका पुतला

locationसोनभद्रPublished: Sep 28, 2017 04:04:17 pm

बीते सन 2013 से आईटीआई में परियोजना प्रबंधन ने अप्रेंटिस प्रशिक्षण किया गया है बंद
 
 

student protestv

छात्रों का प्रदर्शन

सोनभद्र. ओबरा के तापीय प्रशिक्षण संस्थान में बीते सन् 2013 से आईटीआई में अप्रेंटिस प्रशिक्षण बंद कर दिए जाने से आक्रोशित छात्रों ने निदेशक का पुतला दहन कर विरोध जताया। इससे पूर्व छात्रों ने हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो का नारा दिया। टीटीआई में पुनः आईटीआई प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाए। परियोजना प्रशासन होश में आओ। छात्रों की मांगों को पूरा करो। मांगो से सम्बंधित हाथों में तख्तियां लेकर स्थानीय नगर में जुलूस निकाल भ्रमण किया।
जुलूस सुभाष चौराहा से वीआईपी रोड होते हुए आर्य समाज चौराहा, वीआईपी गेस्ट हाउस, क्लब नंबर एक, ओबरा इंटर कॉलेज होते हुए आईटीआई कार्यालय पहुंचा। जहां छात्रों ने पुतला दहन के पश्चात कहा कि ओबरा तापीय परियोजना उत्तर प्रदेश का एक प्रतिष्ठित विद्युत उत्पादन केंद्र है, जहां से पूरे प्रदेश नहीं बल्कि पूरे देश में विद्युत आपूर्ति की जाती है। इसके बावजूद स्थानीय आईटीआई के छात्रों को अप्रेंटिस के लिए अन्यत्र जाना पड़ता है।
जबकि उत्पादन निगम की अन्य परियोजनाओं में आईटीआई का अप्रेंटिस जारी है। यहां के परियोजना प्रबंधन की उदासीनता के कारण यह 2013 में बंद कर दिया गया। छात्रों ने बताया कि, बीते 12 सितंबर को तापीय प्रशिक्षण संस्थान के उप निदेशक तथा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इंजीनियर एके सिंह को ज्ञापन देकर टीटीआई में पुनः आईटीआई का अप्रेंटिस प्रारंभ कराने की मांग की गई थी। जिस पर उपनिदेशक तथा मुख्य महाप्रबंधक द्वारा उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द अप्रेंटिस प्रारंभ कराने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन लगभग दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद उक्त अधिकारियों द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया ना ही इस संबंध में छात्रों को अवगत कराया गया।
छात्रों ने कहा कि, टीटीआई तथा परियोजना प्रबंधन मामले में ढुलमुल रवैया अपना रहा है यदि जल्द से जल्द ओबरा तापीय प्रशिक्षण संस्थान में आईटीआई का अप्रेंटिस प्रारंभ नहीं हुआ तो हम सभी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।जिसकी समस्त जिम्मेदारी उक्त अधिकारियों की होगी। इस दौरान अभिषेक पांडेय वेद प्रकाश त्रिपाठी मनीष चौबे सिद्धार्थ अखिलेश यादव सुरेंदर यादव आलोक कुमार शाह आलम प्रदीप सोनी अनुराग पांडे शुभम राघव दिनेश यादव रितेश कुमार कृष्णकांत पांडेय शादाब अहमद असलम खान राहुल रंजन मेराज आलम संतोष त्रिपाठी अनिल सिंह आदि सैकड़ों छात्र उपस्थित रहें।
input- जितेंद्र गुप्ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो