scriptThe crowd gathered in the temples on the last Monday of Sawan | सावन के अंतिम सोमवार प्रयागराज के शिवालयों में जुटी रही भीड़, होता रहा अभिषेक | Patrika News

सावन के अंतिम सोमवार प्रयागराज के शिवालयों में जुटी रही भीड़, होता रहा अभिषेक

locationसोनभद्रPublished: Aug 28, 2023 03:56:06 pm

Submitted by:

Krishna Rai

सावन के अंतिम सोमवार को प्रयागराज के शिव मंदिरों में श्रध्दालुओं की भारी भीड़ जमा रही। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को सोम प्रदोष व्रत भी है। इस दिन यह व्रत पडऩे के कारण सावन के आखिरी सोमवार का महत्व और भी बढ़ गया है। प्रयागराज के सभी शिव मंदिरों में अभिषेक और पूजा चलती रही। वहीं उत्तर प्रदेश किन्नर बोर्ड की सदस्य कौशिल्या नंद गिरि ने भी विधि विधान से भगवान शिव का अभिषेक किया।

सावन के अंतिम सोमवार प्रयागराज के शिवालयों में जुटी रही भीड़, होता रहा अभिषेक
प्रयागराज में भगवान शिव का अभिषेक करतीं किन्नर महामंडलेश्वर कौशिल्यानंद गिरि
प्रयागराज। सावन के अंतिम सोमवार को प्रयागराज के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ जमा रही। इसी दिन सोम प्रदोष व्रत होने के कारण सोमवार को मनकामेश्वर मंदिर, सोमेश्वर महादेव मंदिर अरैल, त्रिनेत्र शिव मंदिर कीडगंज, कोटेश्वर महादेव मंदिर आदि शिवालयों पर सुबह से ही जलाभिषेक और पूजा पाठ करने वालों जुटे रहे। इसके अलावा बंधवा में स्थित बड़े हनुमान जी के मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.