scriptसोनभद्र के जंगलों में पुलिस ने की कॉम्बिंग | UP Police Combing In Forest against naxal | Patrika News

सोनभद्र के जंगलों में पुलिस ने की कॉम्बिंग

locationसोनभद्रPublished: Jan 05, 2018 09:16:30 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

एडीजी वाराणसी के निर्देश पर यूपी पुलिस ने नक्सली गतिविधियों के खिलाफ चलाया अभियान

combing

combing

सोनभद्र. पड़ोसी राज्यों में बढ़ी नक्सल गतिविधियों को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस भी सजग हो गई है। वाराणसी जोन के एडीजी से प्राप्त निर्देश पर पीएसी के साथ यूपी पुलिस ने शुक्रवार को जनपद के जंगलों में कॉम्बिंग की। पुलिस एवं पीएसी के जवानों के चहलकदमी करने की आवाज जंगलों में गूंजती रही। भौगोलिक दृष्टि से प्रदेश के आखिरी जिले के झारखंड की सीमा से सटे आखिरी थाने विंढमगंज, जो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र झारखंड से सटा हुआ है, के जंगल व सीमावर्ती गांवों में थानाध्यक्ष संतोष यादव ने हमराहियों संग गहन कॉम्बिंग की।
combing
झारखंड राज्य से सटे गांव हरपुरा, धोरपा, छतरपुर, गोइठा, बरखोरहा, जामपानी के गांव से सटे जंगलों में गहन कॉम्बिंग की और गांव में जगह-जगह ग्रामीणों को एकत्रित करके नक्सल एवं आपराधिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी देकर सतर्क रहने को कहा गया। थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की मंशा से अवगत कराया और कहा कि नक्सल अथवा किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से भयमुक्त होकर किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि होने पर सूचना देने की अपील की व ग्रामीणों को सरकार द्वारा 100 नंबर, 108 नंबर व महिलाओं के लिए 1090 की टेलीफोनिक नंबर के संबंध में जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि इन नंबरों पर फोन कर लोग अपने क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध, चाहे वह सामाजिक हो या विकास से संबंधित हो या महिलाओं से छेडख़ानी से संबंधित हो किसी भी तरह का अगर आपके गांव में कोई अपराध होता है, तो इन नंबरों पर फोन कर इसकी जानकारी तत्काल दें। सूचना मिलते ही पुलिस टीम आपके बताए स्थान पर पहुंचकर अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसने का काम करेगी। कॉम्बिंग करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राहुल सिंह, महेंद्र यादव, रामदुलारे गिरी, अजीत यादव, तारकेश्वर पांडेय सहित पुलिस एवं पीएसी के दर्जनों जवान शामिल थे। बता दें कि पड़ोसी राज्यों में नक्सल गतिविधियां बढऩे की रिपोर्ट्स को गंभीरता से लेते हुए एडीजी ने सीमावर्ती जंगलों में सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया था।

इनपुट : जितेंद्र कुमार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो