script

इन केंद्रों पर 15 को होगी UP TET 2017 की परीक्षा, जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश

locationसोनभद्रPublished: Oct 10, 2017 12:33:49 pm

– कुल पांच हजार 934 परीक्षार्थी शामिल होंगें, जिसमें प्राथमिक स्तर के दो हजार 970 व उच्च प्राथमिक स्तर के दो हजार 964 परीक्षार्थी शामिल
 
 

up tet 2017

इन केंद्रों पर 15 को होगी UP TET 2017 की परीक्षा,

सोनभद्र. शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2017) 15 अक्बटूर को होनी है। जिसके लिए जिले में छ: सेंटर निर्धारित किए गए हैं। छ: कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है। UP TET 2017 परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन और शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए शासनादेशानुसार सभी कारगर कदम उठाएं जाएं। किसी भी हाल में इम्तेहानात की पाकीजगी को धब्बा न लगने पाएं। इम्तेहान के दिन 15 अक्टूबर, 2017 के जिले के सभी परीक्षा केन्द्रों को पूरी तरीके से शील रखा जाय, परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थी व अधिकृत अधिकारी व कार्मिकों को ही जाने की अनुमति होगी।
उक्त निर्देश, जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने आगामी 15 अक्टूबर, 2017 को जिले में होने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2017 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि, परीक्षा की तैयारियों से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया जाए। उन्होंने बताया कि, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2017 जिले के 6 परीक्षा केन्द्रों पर 15 अक्टूबर, 2017 को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 12.30 बजे तक होगी। दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा अपरान्ह 2.30 बजे से 5 बजे तक होगी।
input- जितेंद्र गुप्ता

up tet 2017
IMAGE CREDIT: patrika
परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के दो सचल दल बनाये गए हैं। एक सचल दल के अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक और दूसरे सचल दल के अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी होंगें। जिले के जिन 6 कॉलेजों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है, उसमें आदर्श इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज, डीएबी कालेज चुर्क मोड़ सहिजन, राजकीय महिला डिग्री कॉलेज राबर्ट्सगंज, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज, राजा शारदा महेश इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज व संत जेवियर्स इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज हैं। जिलाधिकारी ने बताया जिले में कुल 5 हजार 934 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिसमें प्राथमिक स्तर के 2 हजार 970 व उच्च प्राथमिक स्तर के 2 हजार 964 परीक्षार्थी शामिल होंगें। उन्होंने कहा कि, परीक्षा केन्द्र अभेद्य किले के रूप में रहेंगें, जहं कोई भी अवांछनीय तत्व फटक नहीं सकेगा।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2017 की तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय के अलावा डिप्टी कलेक्टर अशोक यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए डा0 गोरखनाथ पटेल, केन्द्र प्रभारी अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
उन्होंने बताया कि, प्रत्येक अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र के किसी भी सेमेस्टर के अंक-पत्र की मूल प्रति लेकर ही आएंगें और साथ ही अपना फोटो पहचान-पत्र जैसे- निर्वाचन कार्ड, बैंक पासबुक, ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, पोस्टकार्ड, आधार कार्ड में से कोई भी एक पहचान-पत्र लाना लाजमी है। उन्होंने कहा कि, ड्यूटी के दौरान कोई भी परीक्षक मोबाइल के साथ ड्यूटी नहीं करेगा।
up tet 2017
IMAGE CREDIT: patrika
ड्यूटी के दौरान कोई भी परीक्षक मोबाइल के साथ नहीं करेगा ड्यूटी

इस दौरान जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने शिक्षक पात्रता परीक्षा- 2017 के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि, जिले के निर्धारित 6 परीक्षा केन्द्रों के परीक्षा केन्द्र प्रभारी सम्बन्धित प्रधानाचार्यों को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र के गेट परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले खोल दिये जाएंगें और प्रवेश के लिए घंटी बजाकर सूचित करते हुए परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले परीक्षा कक्ष/हाल में प्रवेश वेबसाइड से डाउनलोड किया गया प्रवेश-पत्र में अंकित फोटोयुक्त आईडी व प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र किसी भी सेमेस्टर के अंक-पत्र की मूल प्रति देखकर ही प्रवेश दिया जायेगा। जिस अभ्यर्थी के पास प्रशिक्षण का अभिलेख मूल रूप नहीं होगा, उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
up tet 2017
IMAGE CREDIT: net

ट्रेंडिंग वीडियो