सोनभद्र

यूपीएल ने मेधावी छात्रों में बांटे साइकिल और सोलर लालटेल, खिले चेहरे- देखें तस्वीरें

3 Photos
Published: February 10, 2018 06:34:26 pm
1/3

समारोह का आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक रिहंद एस नरेन्द्र व विशिष्ट अतिथि वर्तिका महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीदेवी नरेन्द्र ने अन्य सहअतिथियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि नरेन्द्र ने यूपीएल के सीएसआर के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, कंपनी द्वारा बच्चों को दिए गए सौगात निश्चित ही उनके मनोबल को बढ़ाएगा।

2/3

समारोह के दौरान राजकीय आईटीआई नकटू एवं प्रभावती सिंह इंटरमिडिएट कॉलेज जहां में पढ़ने वाली 26 छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया। आईटीआई नकटू के छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों को उनकी सुविधा के मद्देनज़र उन्हें सोलर लालटेन दिया गया। साथ ही साथ कंप्यूटर ऑपरेटर कोर्स, वेल्डर, इलेक्ट्रिशिय व फीटर के प्रथम समेस्टर में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को चार-चार हज़ार व प्रमाण पत्र तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को तीन-तीन हज़ार रुपए एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

3/3

अशोक कुमार मिश्रा ने यूपीएल के सीएसआर विभाग के कार्यों की रिपोर्ट लोगों के समक्ष पेश किया। कार्यक्रम में आगंतुकों का स्वागत यूपीएल के रेसिडेंट मैनेजर एस के श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अपर महाप्रबंधक (मा0 सं0) के एस मूर्ति, अपर महाप्रबंधक रजेंदर बंगर, उप महाप्रबंधक आर के मल्होत्रा एवं राजेश राणा, वरिष्ठ प्रबंधक रनदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.