scriptराबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर 54.29 फीसदी मतदान, 12 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद | Voting in Robertsganj Loksabha seat | Patrika News

राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर 54.29 फीसदी मतदान, 12 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद

locationसोनभद्रPublished: May 19, 2019 11:03:59 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत भी मिली, जिसकी वजह से मतदान कुछ देर तक प्रभावित हुआ।

Voting in robertsganj

राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर वोटिंग

सोनभद्र. रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर रविवार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया। इस सीट पर 54.29 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत भी मिली, जिसकी वजह से मतदान कुछ देर तक प्रभावित हुआ।

विधानसभा वार वोटिंग प्रतिशत


घोरावल विधानसभा में 54.80%

रावर्ट्सगंज विधानसभा में 55.28%

ओबरा विधानसभा में 45.4%

दुद्धी विधानसभा में 58.92%

चकिया विधानसभा में 56.3%

राबर्ट्सगंज संसदीय सीट के तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा पर चार बजे मतदान थम गया। वहीं सोनभद्र की घोरावल और ओबरा विधानसभा में शाम 6 बजे तक वोट डाले गये। राबर्ट्सगंज ब्लाक के ओडौली गांव में नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीण विकास कार्य नहीं होने से नाराज थे। इस बूथ पर मतदाताओं के इंतजार मतदानकर्मी बैठे रहे। सीडीओ के समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने । कुल मिलाकर जिले भर में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

सोनभद्र की राबर्ट्सगंज सीट पर काग्रेंस के भगवती प्रसाद चौधरी, समाजवादी पार्टी के भाई लाल और भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के पकौड़ी लाल समेत 12 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है।

BY- SANTOSH
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो