scriptYouth urinated in Dalit's mouth in sonbhadra, video went viral | Sonbhadra News: सोनभद्र में सामने आई मध्यप्रदेश जैसी घटना, युवक के मुंह में पेशाब करने का वीडियो वायरल | Patrika News

Sonbhadra News: सोनभद्र में सामने आई मध्यप्रदेश जैसी घटना, युवक के मुंह में पेशाब करने का वीडियो वायरल

locationसोनभद्रPublished: Jul 13, 2023 06:04:38 pm

Submitted by:

Prateek Pandey

Sonbhadra News: सोनभद्र के घटिहारा गाँव के टोला कुसपरवा से एक घटना सामने आई है जिसमे एक युवक दलित कोल आदिवासी के मुँह में पेशाब करते हुए देखा जा रहा है। वीडियो के वायरल होने पर सम्बंधित थाने में हड़कंप मच गया है।

Youth urinated in Dalit's mouth in Sonbhadra, video went viral
Sonbhadra News: मध्यप्रदेश के सीधी जैसी घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से सामने आई है। सोनभद्र जिले से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे ये देखा जा सकता है की एक युवक दूसरे युवक के मुंह में पेशाब कर रहा है। बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक आदिवासी है।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है, मामले का संज्ञान लेते हुए सोनभद्र पुलिस घटनास्थल पर पहुँच गई। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्त और आरोपी दोनों मित्र हैं और जांच कर तदनुकुल विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.