आंगनबाड़ी के बाहर खेल रही बच्ची को उठा ले भागा बाइक सवार
परिजनों व ग्रामीणों की तत्परता दिखा आधे घंटे बाद सकुशल बरामद

रेवाड़ी. कोसली थाना क्षेत्र के एक गांव से पांच वर्षीय बच्ची के अपहरण के मामले में नाहड़ चौकी पुलिस ने आधे घंटे के भीतर ही अपहरणकर्ता को काबू कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई बाइक भी बरामद कर ली है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव महचाना निवासी विकास के रूप में हुई है।
नाहड़ चौकी इंचार्ज महिला अधिकारी मंजू ने बताया कि कोसली क्षेत्र के एक गांव में एक पांच वर्षीय बच्ची गांव में ही स्थित आंगनवाड़ी केंद्र के पास खेल रही थी। इसी दौरान विकास वहां आया तथा बच्ची को उठा कर अपने साथ लेकर फरार हो गया।
बच्ची के अचानक गायब हो जाने पर परिजन बच्ची की तलाश करने लगे और परिजनों व ग्रामीणों ने भागदौड़ कर आरोपी को आधे घंटे बाद ही अपहरणकर्ता को खोज लिया। उन्होंने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया। सूचना के बाद नाहड़ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा विकास को हिरासत में लिया। पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
हरियाणा की अधिक खबरों के लिए क्लिक करें...
पंजाब की अधिक खबरों के लिए क्लिक करें...
अब पाइए अपने शहर ( Sonipat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज