scriptइंडियन नेशनल लोकदल ने एसवाईएल के मुद्दे पर अब किया आठ सितंबर को हरियाणा बंद का ऐलान | haryana update news, INLD announce to haryana bandh on 8 septembre | Patrika News

इंडियन नेशनल लोकदल ने एसवाईएल के मुद्दे पर अब किया आठ सितंबर को हरियाणा बंद का ऐलान

locationसोनीपतPublished: Aug 20, 2018 07:12:41 pm

Submitted by:

Prateek

इंडियन नेशनल लोकदल की प्रदेश कार्यकारिणी की यहां सोमवार को आयोजित बैठक में आंदोलन के नए कार्यक्रम तय किए गए…

file photo INLD

file photo INLD

(चंडीगढ): हरियाणा के हिस्से का नदी जल लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार एसवाईएल नहर के निर्माण की मांग को लेकर आंदोलन करते हुए ही आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में प्रवेश करने की रणनीति पर वल रहे हरियाणा के मुख्य विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोकदल ने इस मुद्ये पर आगामी आठ सितम्बर को हरियाणा बंद कराने का ऐलान किया है। पार्टी ने इससे पहले 18अगस्त को हरियाणा बंद का ऐलान किया था लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पिछले 16 अगस्त को निधन होने के कारण बंद का यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था।

इंडियन नेशनल लोकदल की प्रदेश कार्यकारिणी की यहां सोमवार को आयोजित बैठक में आंदोलन के नए कार्यक्रम तय किए गए। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोडा ने यह जानकारी दी। चौटाला ने बताया कि इस बार 25 दिसम्बर को चौधरी देवीलाल सम्मान समारोह सोनीपत जिले के गोहाना में आयोजित किया जाएगा। बैठक में इंडियन नेशनल लोकदल की प्रदेश कार्यकारिणी के साथ बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल हुए। दोनों दलों ने हरियाणा में चुनाव पूर्व गठबंधन किया है। अभय चौटाला ने बताया कि गठबंधन के कार्यकर्ता प्रदेश के एक-एक व्यक्ति को जहां सम्मान दिवस समारोह का न्यौता देने पहुंचेंगे वहीं बंद के लिए अपील भी देंगे।


केरल में शताब्दी की सबसे अधिक भीषण बाढ के कारण हुई तबाही पर अभय चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुदार रूख की कडी आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कभी सौ करोड़ रूपए तो कभी पांच सौ करोड रूपए की सहायता देने की बात करते है। केन्द्र सरकार को सारी तबाही की भरपाई करना चाहिए। केरल में हजारों करोड रूपए का नुकसान हुआ है। पांच सौ करोड की सहायता कोई अर्थ नहीं रखती। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने केरल सहायता कोष की स्थापना की है। इस कोष में पार्टी के सांसद और विधायक अपना एक माह का वेतन देंगे। पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता भी अपनी क्षमता के अनुसार पैसा जमा करवाएंगे। पार्टी अपनी ओर से राशन सामग्री भी केरल भेजेगी। तीन सदस्यों की एक टीम भी केरल की जरूरतों का पता लगाने के लिए भेजी जाएगी। इस टीम में एक सांसद व पार्टी अध्यक्ष शामिल होंगे।

चौटाला ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में तीन प्रस्ताव पारित किए गए है। इनमें एक प्रस्ताव में हाईकोर्ट के आदेश से प्रभावित साढे चार हजार से अधिक राज्य कर्मचारियों के नियमन के लिए विधेयक पारित कराने की मांग की गई। पार्टी सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दाखिल करने के पक्ष में नहीं है। व्यापारियों को गृहकर के मामले में राहत देने की मांग करते हुए भी प्रस्ताव पारित किया गया। तीसरा प्रस्ताव प्रदेश की कानून-व्यवस्था से जुड़ा है। इसमें बलात्कार जैसी वारदातें पुलिस की सख्ती से रोकने और नशे की समस्या से गंभीर रूप से ग्रस्त छह जिलों की हालत सुधारने जैसी मांगें शामिल की गईं।


मुख्यमंत्री से मांग की गई कि ड्रग संकट के समाधान के लिए जरूरत हो तो कोई नया कानून बनाया जाए। इनेलो इसका समर्थन करेगा। उन्होंने आरोप भी लगाया कि ड्रग माफिया को सत्ता में बैठे लोगों का संरक्षण है। एक ऐसा व्यक्ति एक करोड रूपए की हेरोइन के साथ पकडा गया जिसका मुख्यमंत्री के साथ फोटो है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो