scriptहरियाणा डीजीपी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा-पंजाब की तरह हरियाणा के युवा भी सिंथेटिक नशे की गिरफ्त में | youth of haryana being addict of synthetic drugs,haryana update news | Patrika News

हरियाणा डीजीपी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा-पंजाब की तरह हरियाणा के युवा भी सिंथेटिक नशे की गिरफ्त में

locationसोनीपतPublished: Aug 22, 2018 07:34:51 pm

Submitted by:

Prateek

नशे के विरूद्ध हरियाणा,पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली समेत सात राज्य भले ही एकमंच पर आ गए हों लेकिन पंजाब के बाद इस मामले में सबसे प्रभावित होने वाला राज्य हरियाणा है…

(चंडीगढ़): हरियाणा के युवा भी अब पंजाब के युवाओं की तरह नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं। यहां के युवाओं में नशे के इस्तेमाल को लेकर ट्रैंड भी लगातार बदल रहा है। हरियाणा के युवा भी पंजाब की तरह पारंपरिक नशे की बजाए सिंथेटिक नशे की गिरफ्त में हैं। इस नशे की आपूर्ति हरियाणा सरकार व राज्य पुलिस के लिए बेहद चिंता का विषय बना हुआ है।


नशे के विरूद्ध हरियाणा,पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली समेत सात राज्य भले ही एकमंच पर आ गए हों लेकिन पंजाब के बाद इस मामले में सबसे प्रभावित होने वाला राज्य हरियाणा है। गत दिवस हरियाणा, पंजाब व उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों की बैठक में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों द्वारा नशे के मुद्दे पर अपनी-अपनी स्टडी रिपोर्ट पेश की गई है। जिसके आधार पर नशे के विरूद्ध रणनीति तैयार की जाएगी। इस बैठक में मौजूद हरियाणा के पुलिस महानिदेशक बी.एस. संधू द्वारा पेश की गई रिपोर्ट बेहद आश्चार्यजनक रही है।


कुछ समय पहले पंजाब के बारे में यह कहा जा रहा था कि यहां के युवा पारंपरिक नशों को त्यागकर सिंथेटिक नशों की तरफ बढ़ रहे हैं। अब हरियाणा के बारे में भी यह स्थिति पैदा हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि युवाओं में नशे का बदलता ट्रेंड जहां बड़ी समस्या है वहीं इस नशे की उपलब्धता उससे भी बड़ी समस्या है। पुलिस महानिदेशक संधू द्वारा पेश आंकड़ों के मुताबिक अफीम और चूरा-पोस्त की खपत में जहां काफी कमी आई है, वहीं हैरोइन और स्मैक के साथ ही मेडिकल दवाइयों और सिंथेटिक ड्रग्स के उपयोग में खासा इजाफा हुआ है। हरियाणा के सामने बड़ा सवाल यही है कि प्रदेश में सिंथेटिक नशा कहां से सप्लाई हो रहा है और यहां इस रैकेट को चलाने वाले मुख्य सरगना कौन हैं। इस तस्करी की जड़ तक जाने के लिए अब हरियाणा व पंजाब पुलिस के सीआईडी विंग न केवल आपस में सूचनाओं को नियमित रूप से आदान प्रदान करेंगे बल्कि सामान्य पुलिस के अधिकारी सीआईडी की सूचनाओं को गंभीरता से लेकर कार्रवाई भी करेंगे।

 

हरियाणा में कैसे पहुंच रहा है नशा

हरियाणा पुलिस द्वारा अब तक की गई जांच में यह बात सामने आई है कि अंतरराष्ट्रीय तस्कर दिल्ली के रास्ते जहां हरियाणा में घुसपैठ करके नशा सप्लाई कर रहे हैं, वहीं पंजाब में लंबे समय से सक्रिय नशा तस्करों ने अब हरियाणा के विभिन्न कालेजों, विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। हालांकि हरियाणा का कोई भी जिला सीधे तौर पर पाकिस्तान के साथ नहीं लगता है लेकिन हरियाणा पुलिस का मानना है कि पंजाब से सटी पाकिस्तानी सीमाओं के माध्यम से अब पंजाब के साथ-साथ हरियाणा में भी नशा सप्लाई किया जा रहा है। तस्कर इस मामले में सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।

पंजाब में उठने लगी है पारंपरिक नशों को बढ़ावा देने की मांग

हरियाणा से सटा पड़ोसी राज्य पंजाब बुरी तरह से नशों की गिरफ्त में है। पंजाब में आलम यह है कि पिछला विधानसभा चुनाव नशों के मुद्दे पर ही लड़ा गया है। वर्तमान में पंजाब के जनप्रतिनिधियों का मानना है कि पंजाब में अफीम, पोस्त, भुक्की व डोडे आदि को बढ़ावा दिया जाए। इस संबंध में पटियाला के सांसद धर्मवीर गांधी जहां लिखित मांग कर चुके हैं वहीं अकाली दल सांसद एवं पूर्व मंत्री सुखदेव सिंह ढींडसा समेत कई नेता इसका समर्थन कर चुके हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो