scriptशाही ठंडाई बनाने की विधि | Shahi thandai recipe | Patrika News

शाही ठंडाई बनाने की विधि

Published: May 16, 2015 02:49:00 pm

बादाम की गिरियों को थोड़ी देर के लिए भिगो दें और उनका छिलका उतार दें

Shahi thandai

Shahi thandai

सामग्री
शक्कर-एक किलो, पानी-300 मिली, बादाम-100 ग्राम, तरबजू-खरबूज के बीज-100 ग्राम, पोस्त दाना-100 ग्राम, काली मिर्च-10 ग्राम, छोटी इलायची-एक ग्राम, केवड़े का इत्र-इच्छानुसार, साइट्रिक एसिड-2 ग्राम।
यूं बनाएं
बादाम की गिरियों को थोड़ी देर के लिए भिगो दें और उनका छिलका उतार दें। गिरी, बीज, पोस्त दाना, काली मिर्च और इलायची मिलाकर केवड़े के जल में पीसकर छान लें। चीनी और पानी को मिलाकर शक्कर घुलने तक उबालें। उबलते समय साइट्रिक एसिड मिला दें। जब चाशनी एक तार की हो जाए तो इसमें ठंडाई का छना हुआ रस भी मिला दें। ठंडा होने पर स्वच्छ बोतलों में भरें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो