श्री गंगानगर

4 अगस्त से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाएं

-11 जुलाई है शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि

श्री गंगानगरJun 28, 2022 / 09:22 am

Krishan chauhan

4 अगस्त से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाएं


4 अगस्त से शुरू होंगी 10वीं-12वीं की पूरक परीक्षाएं
-11 जुलाई है शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि
श्रीगंगानगर.नया सत्र शुरू होते ही साल 2022 की परीक्षाओं में पूर्णतया सफल नहीं रहे विद्यार्थियों के लिए राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने 10 वीं एवं 12 वीं कक्षा की पूरक परीक्षा करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ने 10 वीं और 12 वीं के कला,वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के रिजल्ट इसी माह में ही घोषित किए हैं। इन परीक्षा परिणामों में सप्लीमेंट्री वाले विद्यार्थियों की परीक्षाएं अब 4 अगस्त को करवाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए विद्यार्थियों को स्कूलों में 11 जुलाई तक शुल्क जमा करवाना होगा। आवेदन करने के लिए नियमित विद्यार्थियों को अपने विद्यालय तथा स्वयंपाठी विद्यार्थियों को संबंधित अग्रेषण केंद्र से संपर्क करना होगा।
-1500 रूपए है असाधारण विलंब शुल्क

बोर्ड की ओर से जारी दिशा निर्देशों के अनुसार प्रायोगिक विषयों वाले पेपर की पूरक परीक्षाएं 21 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। बोर्ड ने अंकतालिका का इंतजार नहीं करते हुए परीक्षा शुल्क जमा कराने के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 18 जुलाई,असाधारण विलंब शुल्क 1500 रुपए तथा परीक्षा शुल्क के साथ परीक्षा प्रारंभ होने तक जमा करवा सकते हैं।अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 18 जुलाई,असाधारण विलंब शुल्क 1500 रुपए तथा परीक्षा शुल्क के साथ परीक्षा प्रारंभ होने तक जमा करवा सकते हैं।
फैक्ट फाइल

नियमित छात्रों का परीक्षा शुल्क-600
प्राइवेट छात्रों का परीक्षा शुल्क-650

शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि-11 जुलाई,2022

पूरक परीक्षा-2022 के क्रम में विशेष योग्यजन, युद्ध में वीरगति को प्राप्त या अपाहिज सैनिकों के पुत्र-पुत्रियों आदि श्रेणियों के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है। इन्हें केवल टोकन शुल्क के 50 रूपए जमा करवाने होंगे।
-भूपेश शर्मा,जिला समन्वयक,विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.