नागौर

जिले में 348 लोग बिजली चोरी करते मिले, 56 लाख से ज्यादा का लगा जुर्माना

Nagaur. डिस्कॉम की ओर से जिले में चले सतर्कता जांच अभियान में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई

नागौरJul 25, 2021 / 11:18 pm

Sharad Shukla

Extensive action was taken in the Vigilance check campaign conducted by the Discoms in the district.

नागौर. डिस्कॉम की ओर से जिले में चले सतर्कता जांच अभियान में व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं अधिशासी अभियंताओं के साथ दल ने अलसुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी। कई जगहों पर गड्ढों व झाडिय़ों में छिपाकर रखे गए बिजली के अवैध ट्रांसफार्मर भी पकड़े गए। कार्रवाई की स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कि 300 से ज्यादा उपभोक्ता एवं गैर उपभोक्ता बिजली की चोरी कर जलाते पकड़े गए। अधीक्षण अभियंता आर. बी. सिंह ने बताया कि कुल 56.07 लाख का जुर्माना लगाया गया है। दल को अवैध रूप से ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चोरी पकड़े जाने के दौरान कई जगहों पर ग्रामीणों की ओर से आंशिक विरोध का भी सामना करना पड़ा। खजवाना में दो, इंदोकली में दो, कुचेरा में एक बिजली का अवैध ट्रांसफार्मर पकड़ा गया। अधीक्षण अभियंता आर. बी. सिंह ने बताया कि अब तक इस वित्तीय वर्ष में कुल 129 अवैध बिजली के ट्रांसफार्मर जब्त किए जा चुके हैं।
साधु भाई बिना निवण कुण तिरिया
नागौर. संत शिरोमणि लिखमीदासजी महाराज की जयंती पर अमरपुरा स्थित स्मारक स्थल पर रात्रि में सत्संग के दौरान भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। भजन गायक दिनेश माली ने लिखमीदासजी महाराज के रचित अनेक भजनों की प्रस्तुति दी। सर्वप्रथम गणपति वन्दना से के पश्चात गुरु महिमा का गान किया । गुरु लिखमीदासजी के प्रसिद्ध भजन साधु भाई बिना निवण कुण तिरिया तथा लिख दो मारे रोम रोम में रमापति आदि गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दया। गैेरी गैरी बिरखा भाया तथा नदिया रा नीर सांवरा रोक ने बताओ आदि भजन गाए । कोरोना गाइडलाइंस की पालना के निमित्त रात्रि में प्रतीकात्मक रूप से ही भजन गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस दौरान अमरपुरा संस्थान के उपाध्यक्ष मोती बाबा सांखला , लूणाराम सोलंकी , पारसमल परिहार , देवकिशन सोलंकी , कानाराम सांखला , रामकुमार सोलंकी , हरी किशन भाटी , दीपक गहलोत , कोषाध्यक्ष कमल भाटी , मांगीलाल गहलोत आदि थे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.